ETV Bharat / bharat

मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी में तेंदुए के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप

मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी (Goregaon Film City) के अंदर तेंदुए के शावक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. फिल्म सिटी के अंदर एक सेट के पास तेंदुआ मरा (Leopard Baby Was Found) पड़ा था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेंदुआ बीमार था. अधिकारियों ने इसकी प्राकृतिक मौत की आशंका जताई है.

तेंदुए के बच्चे का शव
तेंदुए के बच्चे का शव
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:24 AM IST

मुंबई: मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी (Goregaon Film City) में रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों को फिल्म सिटी में एक तेंदुए का शव (Leopard Baby Was Found) मिलने की जानकारी मिली. तेंदुए के इस मृत शावक की उम्र 8 महीने बताई जा रही है. वन अधिकारियों ने अवैध शिकार की आशंका से इनकार किया है, क्योंकि मृत तेंदुए का कोई भी अंग गायब नहीं है.

एक वन अधिकारी ने बताया कि बाद में नेक्रोप्सी रिपोर्ट में सामने आया कि सांस लेने में दिक्कत और रक्तस्राव के कारण तेंदुए की मौत हुई थी. अधिकारी ने बताया कि वन नियंत्रण कक्ष को सुबह फोन आया कि उपनगरीय गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में नर तेंदुए का शव मिला है.

पढ़ें: Pitru Paksha 2022: 10वें दिन सीताकुंड में पिंडदान का विशेष महत्व, इस दिन सुहागिन करें ये काम

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पशु के सभी अंग सही सलामत थे, इसलिए अवैध शिकार की कोई आशंका नहीं थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, जो कई तेंदुओं का घर है, घटनास्थल के पास में ही स्थित है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी (Goregaon Film City) में रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों को फिल्म सिटी में एक तेंदुए का शव (Leopard Baby Was Found) मिलने की जानकारी मिली. तेंदुए के इस मृत शावक की उम्र 8 महीने बताई जा रही है. वन अधिकारियों ने अवैध शिकार की आशंका से इनकार किया है, क्योंकि मृत तेंदुए का कोई भी अंग गायब नहीं है.

एक वन अधिकारी ने बताया कि बाद में नेक्रोप्सी रिपोर्ट में सामने आया कि सांस लेने में दिक्कत और रक्तस्राव के कारण तेंदुए की मौत हुई थी. अधिकारी ने बताया कि वन नियंत्रण कक्ष को सुबह फोन आया कि उपनगरीय गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में नर तेंदुए का शव मिला है.

पढ़ें: Pitru Paksha 2022: 10वें दिन सीताकुंड में पिंडदान का विशेष महत्व, इस दिन सुहागिन करें ये काम

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पशु के सभी अंग सही सलामत थे, इसलिए अवैध शिकार की कोई आशंका नहीं थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान, जो कई तेंदुओं का घर है, घटनास्थल के पास में ही स्थित है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.