ETV Bharat / bharat

PM Modi Poster Controversy: AAP ने कबूला- हमने लगवाए पोस्टर, PM मोदी इतना डरते क्यों हैं?

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 1:47 PM IST

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल ने आम आदमी पार्टी द्वारा पोस्टर लगाए जाने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल जंतर मंतर पर जनसभा करेंगे.

dfd
df
मंत्री गोपाल राय ने कबूला.

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी ने ही लगवाए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान जंतर मंतर पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. यहां से वे मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा देंगे. यह बातें उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कही. हालांकि, मंत्री गोपाल राय से पहले जब आप विधायक संजीव झा से इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी का आदेश नहीं है.

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा दे रही है तो इसमें आपत्ति क्या है. भारतीय जनता पार्टी के लोग तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई आपत्तिजनक पोस्टर लगाते रहते हैं. दिल्ली पुलिस उन पोस्टर पर तो एफआईआर दर्ज नहीं करती है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसे हुए कहा कि, पीएम अगर देश की आकांक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे हैं और संविधान पर जब खतरा मंडरा रहा है तो देश के अंदर से आवाज निकल रही है कि इस समस्या का एक ही समाधान है, मोदी हटाओ देश बचाओ.

  • मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है‼️

    इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी?

    PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है।

    एक पोस्टर से इतना डर! क्यों? pic.twitter.com/RLseE9Djfq

    — AAP (@AamAadmiParty) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बारे में आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से बुधवार को कई ट्वीट किए गए. इनमें से एक ट्वीट में आप ने लिखा है कि मोदी सरकार की तानाशाही अपने चरम पर है. इसमें ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो पीएम मोदी ने पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर कर दी. शायद आपको पता नहीं की भारत एक लोकतांत्रिक देश है. एक पोस्टर लगाने से इतना डर क्यों. वहीं एक अन्य ट्वीट में आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में वैसे ही पोस्टर लगे जगहों की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसके साथ ट्वीट में लिखा है कि, पीएम मोदी, इस पर कितनी एफआईआर करवाओगे. अब तो हर कोने से आवाज आ रही है.

यह भी पढ़ें-PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में दर्ज हुई 100 FIR, 6 गिरफ्तार

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में जगह-जगह पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने के मामले में एफआईआर करते हुए दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पोस्टरों पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर लगाया गया था, जिसमें पीएम मोदी विरोधी नारे लिखे हुए थे. इन पोस्टरों पर प्रिटिंग प्रेस की कोई डिटेल नहीं दी गई थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इसके पीछे किसी राजनीतिक दल का हाथ है.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली बनाने की थीम पर आज पेश होगा बजट, जानें क्या हो सकता है खास

मंत्री गोपाल राय ने कबूला.

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी ने ही लगवाए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान जंतर मंतर पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. यहां से वे मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा देंगे. यह बातें उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कही. हालांकि, मंत्री गोपाल राय से पहले जब आप विधायक संजीव झा से इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी का आदेश नहीं है.

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा दे रही है तो इसमें आपत्ति क्या है. भारतीय जनता पार्टी के लोग तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई आपत्तिजनक पोस्टर लगाते रहते हैं. दिल्ली पुलिस उन पोस्टर पर तो एफआईआर दर्ज नहीं करती है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसे हुए कहा कि, पीएम अगर देश की आकांक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे हैं और संविधान पर जब खतरा मंडरा रहा है तो देश के अंदर से आवाज निकल रही है कि इस समस्या का एक ही समाधान है, मोदी हटाओ देश बचाओ.

  • मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है‼️

    इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी?

    PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है।

    एक पोस्टर से इतना डर! क्यों? pic.twitter.com/RLseE9Djfq

    — AAP (@AamAadmiParty) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बारे में आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से बुधवार को कई ट्वीट किए गए. इनमें से एक ट्वीट में आप ने लिखा है कि मोदी सरकार की तानाशाही अपने चरम पर है. इसमें ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो पीएम मोदी ने पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर कर दी. शायद आपको पता नहीं की भारत एक लोकतांत्रिक देश है. एक पोस्टर लगाने से इतना डर क्यों. वहीं एक अन्य ट्वीट में आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में वैसे ही पोस्टर लगे जगहों की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसके साथ ट्वीट में लिखा है कि, पीएम मोदी, इस पर कितनी एफआईआर करवाओगे. अब तो हर कोने से आवाज आ रही है.

यह भी पढ़ें-PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में दर्ज हुई 100 FIR, 6 गिरफ्तार

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में जगह-जगह पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने के मामले में एफआईआर करते हुए दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पोस्टरों पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर लगाया गया था, जिसमें पीएम मोदी विरोधी नारे लिखे हुए थे. इन पोस्टरों पर प्रिटिंग प्रेस की कोई डिटेल नहीं दी गई थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इसके पीछे किसी राजनीतिक दल का हाथ है.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली बनाने की थीम पर आज पेश होगा बजट, जानें क्या हो सकता है खास

Last Updated : Mar 22, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.