ETV Bharat / bharat

Google Doodle ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत की इस विरासत को याद किया - Google Doodle by Namrata Kumar

Independence Day : 15 अगस्त 2023 मंगलवार को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गूगल ने डूडल के जरिए भारत की विरासत को याद किया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... Google Doodle . 77th independence day 2023 .

Google Doodle
गूगल डूडल
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:22 PM IST

नयी दिल्ली: सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष डूडल के जरिए भारत की समृद्ध और विविध कपड़ा विरासत को याद किया. नयी दिल्ली की कलाकार नम्रता कुमार द्वारा चित्रित इस कलाकृति को भारत की विविध वस्त्र श्रृंखला से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. इस Doodle में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रसिद्ध कपड़ों के नमूनों को एक साथ बुनकर भारत की जीवंत कहानी को दर्शाया गया है.

Google Doodle पोर्टल पर एक पोस्ट में इंटरनेट दिग्गज कंपनी ने इस कलाकृति के लिए नम्रता कुमार की सोच एवं प्रेरणा साझा की है. Doodle में गुजरात की कच्छ कढ़ाई से लेकर ओडिशा की बारीक 'इकत' कलाकारी और जम्मू-कश्मीर की 'पश्मीना कानी' से लेकर केरल की 'कसावु' कलाकारी तक देश के विभिन्न हिस्सों की विविध बुनाइयों के 'नमूनों' को दर्शाया गया है. इन विभिन्न नमूनों को एक साथ पेश किया गया है और बीच में कढ़ाई वाले अक्षरों के साथ Google लिखा गया है.

Google Doodle
77 वां स्वतंत्रता दिवस गूगल डूडल

वस्त्र कलाकारी पर अनुसंधान: नम्रता कुमार ने Google के पोर्टल पर कहा कि उन्होंने "भारत में मौजूद विविध वस्त्र कलाकारियों पर अनुसंधान किया और उन्हें चिह्नित किया." उन्होंने कहा, "मैंने तकनीकों के एक व्यापक आयामों को शामिल करने की कोशिश की, जिसमें कढ़ाई, विभिन्न बुनाई शैलियां, मुद्रण तकनीक, रंगाई तकनीक और हाथ से पेंट किए गए वस्त्र समेत बहुत कुछ शामिल हैं. इसके अलावा मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का संतुलित तरीके से प्रतिनिधित्व कर सकूं."

Google Doodle
77 वां स्वतंत्रता दिवस

Google ने कहा कि Google Doodle आज भारत का स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वर्ष 1947 में आज ही के दिन भारत के ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होते ही एक नए युग की शुरुआत हुई थी. उसने कहा कि स्वतंत्रता के इस पहले दिन के प्रतीक के रूप में दिल्ली के लाल किले में वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होते हैं. गूगल ने कहा कि इस अवसर पर नागरिक राष्ट्रगान गाते हैं और स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं को याद करते हैं.

ये भी पढ़ें-

Independence Day 2023: काशी की इन मिठाइयों ने कर दिए थे अंग्रेजों के 'दांत खट्टे', पढ़िए ये खास रिपोर्ट

नम्रता कुमार ने कहा कि Google Doodle तैयार करने की पूरी रचनात्मक प्रक्रिया के दौरान उनका "सबसे बड़ा लक्ष्य भारत के वस्त्रों और देश की पहचान के साथ उनके गहरे संबंध को याद करना और उसे सम्मानित करना था." उन्होंने कहा, "मेरी चाहत थी कि इस कलाकृति के जरिए मैं भारत की कपड़ा परंपराओं की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कलात्मक प्रतिभा को दिखा सकूं और गूगल डूडल के माध्यम से कुछ ऐसा बना सकूं जो लोगों की भावनाओं को दर्शाए." Google ने कहा कि इस कलाकृति में प्रदर्शित कपड़े का हरेक नमूना "कुशल कारीगरों, कृषकों, बुनकरों, रंगरेजों और कढ़ाई करने वालों के सामूहिक शिल्प कौशल का प्रमाण" है. उसने कहा कि ये सभी भारत की रचनात्मकता का सार पेश करने वाले इन असाधारण वस्त्रों का निर्माण करते हैं. 77th independence day 2023 . 15 August 2023 .

(भाषा)

नयी दिल्ली: सर्च इंजन गूगल ने मंगलवार को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष डूडल के जरिए भारत की समृद्ध और विविध कपड़ा विरासत को याद किया. नयी दिल्ली की कलाकार नम्रता कुमार द्वारा चित्रित इस कलाकृति को भारत की विविध वस्त्र श्रृंखला से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. इस Doodle में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रसिद्ध कपड़ों के नमूनों को एक साथ बुनकर भारत की जीवंत कहानी को दर्शाया गया है.

Google Doodle पोर्टल पर एक पोस्ट में इंटरनेट दिग्गज कंपनी ने इस कलाकृति के लिए नम्रता कुमार की सोच एवं प्रेरणा साझा की है. Doodle में गुजरात की कच्छ कढ़ाई से लेकर ओडिशा की बारीक 'इकत' कलाकारी और जम्मू-कश्मीर की 'पश्मीना कानी' से लेकर केरल की 'कसावु' कलाकारी तक देश के विभिन्न हिस्सों की विविध बुनाइयों के 'नमूनों' को दर्शाया गया है. इन विभिन्न नमूनों को एक साथ पेश किया गया है और बीच में कढ़ाई वाले अक्षरों के साथ Google लिखा गया है.

Google Doodle
77 वां स्वतंत्रता दिवस गूगल डूडल

वस्त्र कलाकारी पर अनुसंधान: नम्रता कुमार ने Google के पोर्टल पर कहा कि उन्होंने "भारत में मौजूद विविध वस्त्र कलाकारियों पर अनुसंधान किया और उन्हें चिह्नित किया." उन्होंने कहा, "मैंने तकनीकों के एक व्यापक आयामों को शामिल करने की कोशिश की, जिसमें कढ़ाई, विभिन्न बुनाई शैलियां, मुद्रण तकनीक, रंगाई तकनीक और हाथ से पेंट किए गए वस्त्र समेत बहुत कुछ शामिल हैं. इसके अलावा मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि मैं देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का संतुलित तरीके से प्रतिनिधित्व कर सकूं."

Google Doodle
77 वां स्वतंत्रता दिवस

Google ने कहा कि Google Doodle आज भारत का स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. वर्ष 1947 में आज ही के दिन भारत के ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र होते ही एक नए युग की शुरुआत हुई थी. उसने कहा कि स्वतंत्रता के इस पहले दिन के प्रतीक के रूप में दिल्ली के लाल किले में वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होते हैं. गूगल ने कहा कि इस अवसर पर नागरिक राष्ट्रगान गाते हैं और स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं को याद करते हैं.

ये भी पढ़ें-

Independence Day 2023: काशी की इन मिठाइयों ने कर दिए थे अंग्रेजों के 'दांत खट्टे', पढ़िए ये खास रिपोर्ट

नम्रता कुमार ने कहा कि Google Doodle तैयार करने की पूरी रचनात्मक प्रक्रिया के दौरान उनका "सबसे बड़ा लक्ष्य भारत के वस्त्रों और देश की पहचान के साथ उनके गहरे संबंध को याद करना और उसे सम्मानित करना था." उन्होंने कहा, "मेरी चाहत थी कि इस कलाकृति के जरिए मैं भारत की कपड़ा परंपराओं की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कलात्मक प्रतिभा को दिखा सकूं और गूगल डूडल के माध्यम से कुछ ऐसा बना सकूं जो लोगों की भावनाओं को दर्शाए." Google ने कहा कि इस कलाकृति में प्रदर्शित कपड़े का हरेक नमूना "कुशल कारीगरों, कृषकों, बुनकरों, रंगरेजों और कढ़ाई करने वालों के सामूहिक शिल्प कौशल का प्रमाण" है. उसने कहा कि ये सभी भारत की रचनात्मकता का सार पेश करने वाले इन असाधारण वस्त्रों का निर्माण करते हैं. 77th independence day 2023 . 15 August 2023 .

(भाषा)

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.