ETV Bharat / bharat

Bihar News: रेलवे लाइन क्रॉस कर रही महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, लेकिन खरोंच तक नहीं आई - Bihar News

Gaya Viral Video: बिहार के गया में एक बेहद चौंकने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गयी लेकिन महिला को खरोंच तक नहीं आई. वह रेलवे लाइन पार करने के लिए मालगाड़ी के नीच से घुटने पर निकल रही थी, इसी दौरान मालगाड़ी खुल गयी.

गया वायरल वीडियो
गया वायरल वीडियो
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:29 AM IST

गया वायरल वीडियो

गया: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' वाली कहावत एक बार फिर से बिहार के गया में चरितार्थ हुई है. जब एक कोयला लोडेड मालगाड़ी ट्रेन की दर्जनों बोगियां एक महिला के ऊपर से गुजर गई, लेकिन फिर भी महिला सही सलामत बच गई. इस तरह मौत को उस महिला ने मात दे दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Goods train Ran Over Woman In Gaya) भी हो रहा है.

यह भी पढ़ें: नवादा में ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर युवकों ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


ट्रेन के नीचे से पार कर रही थी महिला: यह घटना गया-धनबाद रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन की है. जहां मालगाड़ी की दर्जनों बोगियां एक महिला के उपर से पार कर गई. कोयला लोडेड मालगाड़ी की बोगियां गुजरने के बावजूद महिला का बाल बांका नहीं हो सका और वह सही सलामत बच गई. महिला पैसेंजर ट्रेन को पकड़ने के लिए मालगाड़ी के नीचे से घुसकर पार कर रही थी कि इसी बीच अचानक बिना अनाउंस किए मालगाड़ी को खोल दिया गया.

पटरी के बीचों बीच लेटी रही महिला: मालगाड़ी के खुलते ही महिला के होश ठिकाने हो गए, किंतु उसने बड़े ही सूझबूझ से काम लिया और पटरी के बीचो-बीच सो गई. इस तरह उसके ऊपर से होकर मालगाड़ी की दर्जनों बोगियां गुजर गई. इस सूझबूझ के कारण महिला की जान बच गई. यदि थोड़ी भी हरकत शरीर में होती, तो जान जाना निश्चित था. किंतु महिला ने सूझबूझ से काम लेते हुए बिल्कुल ही खुद को पटरियों से चिपकाए रखा और मालगाड़ी ट्रेन की बोगियां उसके ऊपर से होकर निकलती चली गयी.

टनकुप्पा में बतौर शिक्षक पोस्टेड है महिला: घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी सिकंदर यादव और पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को एक बजे अप लूप में माल गाड़ी ट्रेन खड़ी थी. उसी वक्त आसनसोल वाराणसी ट्रेन टनकुप्पा स्टेशन आ गई थी. इस क्रम में बादिल बीघा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक गया के भूसूंडा कब्रिस्तान के समीप की रहने वाली विनीता कुमारी पैसेंजर ट्रेन पकड़ने स्टेशन आई. पैसेंजर ट्रेन को पकड़ने के लिए ओवरब्रिज नहीं रहने की स्थिति में अप लूप में खड़ी माल गाड़ी ट्रेन में घुसकर पार करने लगी. इसी बीच बिना अनाउंस के माल गाड़ी खुल गई.

ट्रेन खुलने के बाद हड़बड़ी में महिला शिक्षिका गिर गई थी. किंतु तुरंत ही अपने आप को संभाला और फिर पटरी पर सो गई. मालगाड़ी की बोगियों के गुजरने के बाद तत्काल स्थानीय लोग घायल महिला को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और परिजन को फोन कर घटना की जानकारी देकर बुलाया. महिला को सिर में हड़बड़ी में गिरने के कारण चोट लगी थी.

घटना के वायरल वीडियो में क्या है: इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि मालगाड़ी ट्रेन की बोगियां महिला के ऊपर से गुजरती है और फिर भी उसकी जान बच जाती है. वीडियो में दिख रहा है कि लोग महिला को सोए हालत में रहने को लेकर चिल्ला चिल्ला कर बोल रहे हैं. ताकि उसकी जान किसी तरह बच सके. महिला शिक्षिका की जान बचने पर लोग यही कहते सुने गए कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई'. स्टेशन पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रेलकर्मी की लापरवाही इस तरह की घटना हुई है. ट्रेन खुलने की सूचना दी जाती तो महिला खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसकर पार नहीं होती.

गया वायरल वीडियो

गया: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' वाली कहावत एक बार फिर से बिहार के गया में चरितार्थ हुई है. जब एक कोयला लोडेड मालगाड़ी ट्रेन की दर्जनों बोगियां एक महिला के ऊपर से गुजर गई, लेकिन फिर भी महिला सही सलामत बच गई. इस तरह मौत को उस महिला ने मात दे दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Goods train Ran Over Woman In Gaya) भी हो रहा है.

यह भी पढ़ें: नवादा में ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर युवकों ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


ट्रेन के नीचे से पार कर रही थी महिला: यह घटना गया-धनबाद रेलखंड के टनकुप्पा स्टेशन की है. जहां मालगाड़ी की दर्जनों बोगियां एक महिला के उपर से पार कर गई. कोयला लोडेड मालगाड़ी की बोगियां गुजरने के बावजूद महिला का बाल बांका नहीं हो सका और वह सही सलामत बच गई. महिला पैसेंजर ट्रेन को पकड़ने के लिए मालगाड़ी के नीचे से घुसकर पार कर रही थी कि इसी बीच अचानक बिना अनाउंस किए मालगाड़ी को खोल दिया गया.

पटरी के बीचों बीच लेटी रही महिला: मालगाड़ी के खुलते ही महिला के होश ठिकाने हो गए, किंतु उसने बड़े ही सूझबूझ से काम लिया और पटरी के बीचो-बीच सो गई. इस तरह उसके ऊपर से होकर मालगाड़ी की दर्जनों बोगियां गुजर गई. इस सूझबूझ के कारण महिला की जान बच गई. यदि थोड़ी भी हरकत शरीर में होती, तो जान जाना निश्चित था. किंतु महिला ने सूझबूझ से काम लेते हुए बिल्कुल ही खुद को पटरियों से चिपकाए रखा और मालगाड़ी ट्रेन की बोगियां उसके ऊपर से होकर निकलती चली गयी.

टनकुप्पा में बतौर शिक्षक पोस्टेड है महिला: घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी सिकंदर यादव और पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को एक बजे अप लूप में माल गाड़ी ट्रेन खड़ी थी. उसी वक्त आसनसोल वाराणसी ट्रेन टनकुप्पा स्टेशन आ गई थी. इस क्रम में बादिल बीघा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक गया के भूसूंडा कब्रिस्तान के समीप की रहने वाली विनीता कुमारी पैसेंजर ट्रेन पकड़ने स्टेशन आई. पैसेंजर ट्रेन को पकड़ने के लिए ओवरब्रिज नहीं रहने की स्थिति में अप लूप में खड़ी माल गाड़ी ट्रेन में घुसकर पार करने लगी. इसी बीच बिना अनाउंस के माल गाड़ी खुल गई.

ट्रेन खुलने के बाद हड़बड़ी में महिला शिक्षिका गिर गई थी. किंतु तुरंत ही अपने आप को संभाला और फिर पटरी पर सो गई. मालगाड़ी की बोगियों के गुजरने के बाद तत्काल स्थानीय लोग घायल महिला को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और परिजन को फोन कर घटना की जानकारी देकर बुलाया. महिला को सिर में हड़बड़ी में गिरने के कारण चोट लगी थी.

घटना के वायरल वीडियो में क्या है: इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि मालगाड़ी ट्रेन की बोगियां महिला के ऊपर से गुजरती है और फिर भी उसकी जान बच जाती है. वीडियो में दिख रहा है कि लोग महिला को सोए हालत में रहने को लेकर चिल्ला चिल्ला कर बोल रहे हैं. ताकि उसकी जान किसी तरह बच सके. महिला शिक्षिका की जान बचने पर लोग यही कहते सुने गए कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई'. स्टेशन पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रेलकर्मी की लापरवाही इस तरह की घटना हुई है. ट्रेन खुलने की सूचना दी जाती तो महिला खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसकर पार नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.