ETV Bharat / bharat

Bihar News: कैमूर में मालगाड़ी का कंटेनर रेलवे ट्रैक पर गिरा, डीडीयू-गया रेलवे लाइन पर परिचालन प्रभावित

author img

By

Published : May 22, 2023, 11:03 AM IST

बिहार के कैमूर में रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी का कंटेनर गिरने से डीडीयू-गया रेलवे लाइन पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी ट्रेन की एक बोगी धनेछा रेलवे स्टेशन के 200 मीटर पूरब तरफ गिर पड़ी. साथ में एक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया और वह रेलवे लाइन के बीचों-बीच गिर गया.

कैमूर में मालगाड़ी का कंटेनर रेलवे ट्रैक पर गिरा
कैमूर में मालगाड़ी का कंटेनर रेलवे ट्रैक पर गिरा
रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी का कंटेनर गिरने से परिचालन बाधित

कैमूर: पंडित दीनदयाल और गया रेल खंड के बीच धनेछा रेलवे स्टेशन से 200 मीटर पूरब अप और रिवर्सिबल लाइन पर गया से पंडित दीनदयाल की तरफ जा रही मालगाड़ी का एक खाली कंटेनर अचानक उड़कर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए चला गया. जिससे लगभग दो घंटे तक तीनों लाइन पर परिचालन बाधित रहा. घटना सुबह 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद सभी ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया. फिलहाल पंडित दीनदयाल और गया रेलखंड पर परिचालन अप लाइन में पूरी तरह से बाधित है.

ये भी पढ़ें: गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त, परिचालन बाधित

मालगाड़ी का कंटेनर रेलवे ट्रैक पर गिरा: वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे जंक्शन के डीआरएम सहित कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर कंटेनर को हटवाया है. तेजी से काम चल रहा है. फिलहाल डाउन लाइन का परिचालन शुरू हो चुका है. अब पंडित दीनदयाल से गया की तरफ रूट क्लियर है. रिवर्सिबल लाइन पर भी सुबह 9 बजे के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया है. इसके अलावे अपलाइन पर भी युद्ध स्तर पर काम जारी है, जल्द ही उस पर भी परिचालन शुरू हो जाएगा.

क्या कहा थाना प्रभारी ने?: भभुआ रोड के जीआरपी के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कंटेनर रेलवे ट्रैक पर ही पलट गया है. जिससे तीनों लाइन का परिचालन बाधित था. हमारे वरीय पदाधिकारी वहां पहुंच गए हैं. तीसरी लाइन यानी डाउन लाइन का परिचालन शुरू हो गया है और दो लाइन पर परिचालन शुरू करने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां जोरों पर है.

डीआरएम ने क्या जानकारी दी?: वहीं, पंडित दीनदयाल जंक्शन के डीआरएम राजेश कुमार ने कहा कि मालगाड़ी का एक कंटेनर उड़ कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया है. सुबह 4 बजे के बाद की ये घटना है. दो लाइन अप और रिवर्सिबल बाधित हुआ था. डाउन रेलवे लाइन को क्लियर करा दिया गया है. पंडित दीनदयाल जंक्शन से गया की तरफ गाड़ियां जा रही है, रिवर्सिबल लाइन को सुबह 9 बजे के बाद चालू करा दिया गया है.

"ये घटना सुबह 4 बजे के बाद की है. मालगाड़ी का खाली कंटेनर गिरने के कारण आवागमन बाधित रहा. एक लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही दूसरी लाइन से भी लाइन चालू हो जाएगी. चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि कंटेनर पूरी तरह से खाली था"- राजेश कुमार, डीआरएम, डीडीयू

रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी का कंटेनर गिरने से परिचालन बाधित

कैमूर: पंडित दीनदयाल और गया रेल खंड के बीच धनेछा रेलवे स्टेशन से 200 मीटर पूरब अप और रिवर्सिबल लाइन पर गया से पंडित दीनदयाल की तरफ जा रही मालगाड़ी का एक खाली कंटेनर अचानक उड़कर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए चला गया. जिससे लगभग दो घंटे तक तीनों लाइन पर परिचालन बाधित रहा. घटना सुबह 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद सभी ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया. फिलहाल पंडित दीनदयाल और गया रेलखंड पर परिचालन अप लाइन में पूरी तरह से बाधित है.

ये भी पढ़ें: गया में ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी बेपटरी, 58 में से 53 डिब्बे क्षतिग्रस्त, परिचालन बाधित

मालगाड़ी का कंटेनर रेलवे ट्रैक पर गिरा: वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे जंक्शन के डीआरएम सहित कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर कंटेनर को हटवाया है. तेजी से काम चल रहा है. फिलहाल डाउन लाइन का परिचालन शुरू हो चुका है. अब पंडित दीनदयाल से गया की तरफ रूट क्लियर है. रिवर्सिबल लाइन पर भी सुबह 9 बजे के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया है. इसके अलावे अपलाइन पर भी युद्ध स्तर पर काम जारी है, जल्द ही उस पर भी परिचालन शुरू हो जाएगा.

क्या कहा थाना प्रभारी ने?: भभुआ रोड के जीआरपी के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कंटेनर रेलवे ट्रैक पर ही पलट गया है. जिससे तीनों लाइन का परिचालन बाधित था. हमारे वरीय पदाधिकारी वहां पहुंच गए हैं. तीसरी लाइन यानी डाउन लाइन का परिचालन शुरू हो गया है और दो लाइन पर परिचालन शुरू करने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां जोरों पर है.

डीआरएम ने क्या जानकारी दी?: वहीं, पंडित दीनदयाल जंक्शन के डीआरएम राजेश कुमार ने कहा कि मालगाड़ी का एक कंटेनर उड़ कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया है. सुबह 4 बजे के बाद की ये घटना है. दो लाइन अप और रिवर्सिबल बाधित हुआ था. डाउन रेलवे लाइन को क्लियर करा दिया गया है. पंडित दीनदयाल जंक्शन से गया की तरफ गाड़ियां जा रही है, रिवर्सिबल लाइन को सुबह 9 बजे के बाद चालू करा दिया गया है.

"ये घटना सुबह 4 बजे के बाद की है. मालगाड़ी का खाली कंटेनर गिरने के कारण आवागमन बाधित रहा. एक लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही दूसरी लाइन से भी लाइन चालू हो जाएगी. चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि कंटेनर पूरी तरह से खाली था"- राजेश कुमार, डीआरएम, डीडीयू

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.