जयपुर. राजस्थान में कस्टम विभाग की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने दो महिला यात्रियों से 700 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसे मलाशय में छिपाकर लाया गया था. तस्करी के सोने की इंटरनेशनल बाजार में कीमत करीब 43.12 लाख रुपये है. सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त करके दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.
कस्टम विभाग की डीसी नीलिमा खोरवाल के मुताबिक दो महिला यात्री बैंकॉक से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने महिला यात्रियों को रोका और चेकिंग की. पूछताछ करने पर महिला यात्रियों ने संतोषपूर्वक जवाब नहीं दिया. यात्रियों ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार कर दिया. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की, लेकिन यात्री के सामान में कोई वस्तु नहीं मिली.
पढे़ं : Rajasthan : रेक्टम में छिपाकर 40 लाख का सोना लेकर आया था यात्री, जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
संदिग्ध लगने पर अधिकारियों ने दोनों महिलाओं से विस्तृत पूछताछ की. पूछताछ करने और जांच करने पर मलाशय में छिपाए गए दो बेलनाकार के सोने के पैक्स 350-350 ग्राम के बरामद किए गए. दोनों का कुल वजन 700 ग्राम पाया गया. तस्करी के सोने की कीमत करीब 43.12 लाख रुपये है. कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है. आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.