बेंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने लाखों का सोना जब्त किया. यह सोना दो यात्रियों के पास से जब्त किया गया जिन्होंने इसे अपने मुंह और जूतों में छिपा रखा था. जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 18.75 लाख रुपये आंकी गई है.
इस मामले में केरल के कासरगोड के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों दुबई से 405 ग्राम सोना लेकर यहां पहुंचे थे. हालांकि, पकड़े न जाएं इसलिए, दोनों यात्री अलग-अलग फ्लाइट से यहां आए थे. यहां पहुंचकर दोनों को कस्टम विभाग को चकमा देने की फिराक में थे.
पढ़ेंः ड्रग्स केस : बेंगलुरू में फिल्म निर्माता शंकर गौड़ा गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि एक यात्री ने मुंह में सोने की गोलियां दबा रखी थीं. तो वहीं, दूसरे यात्री ने सोने के बिस्कुट छिपाने के लिए जूतों का इस्तेमाल किया था. ऐसे जूते जिन्हें सोना छिपाने के लिए खासतौर पर डिजाइन कराया गया था. अब ये दोनों कस्टम पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.