ETV Bharat / bharat

साेने की दुकान से 1.2 कराेड़ रुपये का साेना लेकर चंपत - पुणे से 3 किलाे साेना चाेरी

सोने की दुकान में ग्राहक बनकर आए दो महिलाओं और एक लड़के पर 1.2 करोड़ रुपये के साेने के जेवर चाेरी करने का मामला दर्ज कराया गया है.

Two
Two
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 5:00 PM IST

पुणे : रविवर पेठ ( Raviwar Peth) में एक ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए दो महिलाएं और एक लड़के पर शॉप से करीब डेढ़ कराेड़ का साेना चुराने का आराेप लगाया गया है.

सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज

इस बाबत थाने में तीनाें के खिलाफ पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.

यह मामला पुणे के फरसखाना थाना (Faraskhana police station) इलाके का है. मुंबई के व्यापारी ने एक ज्वेलरी शॉप से 3 किलो साेने चुराने का आराेप लगाया है. घटना शनिवार दोपहर की है.

सोना-चांदी के व्यापारी जिनेश बोराना (33) ने फरसखाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्हाेंने एक लड़के और दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता सोना कारोबारी मुंबई के रहने वाले हैं. वह सोने-चांदी के आभूषण बेचने का कारोबार करते हैं. वह शनिवार दोपहर करीब एक बजे रविवर पेठ में एक जौहरी के पास आये थे. उनके पास सफेद प्लास्टिक के डिब्बे में 3 किलो 139. 40 ग्राम सोना था.

उसी समय दो महिलाएं और एक लड़का खरीदारी के लिए दुकान पर आए. उनका आराेप है कि उन्होंने सोने से भरा प्लास्टिक चुरा लिया. पुलिस शिकायत के मुताबिक इसकी कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : भाकपा माले विधायक का बैग चोरी, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से पकड़ी थी ट्रेन

पुणे : रविवर पेठ ( Raviwar Peth) में एक ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए दो महिलाएं और एक लड़के पर शॉप से करीब डेढ़ कराेड़ का साेना चुराने का आराेप लगाया गया है.

सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज

इस बाबत थाने में तीनाें के खिलाफ पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कराया गया है.

यह मामला पुणे के फरसखाना थाना (Faraskhana police station) इलाके का है. मुंबई के व्यापारी ने एक ज्वेलरी शॉप से 3 किलो साेने चुराने का आराेप लगाया है. घटना शनिवार दोपहर की है.

सोना-चांदी के व्यापारी जिनेश बोराना (33) ने फरसखाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्हाेंने एक लड़के और दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता सोना कारोबारी मुंबई के रहने वाले हैं. वह सोने-चांदी के आभूषण बेचने का कारोबार करते हैं. वह शनिवार दोपहर करीब एक बजे रविवर पेठ में एक जौहरी के पास आये थे. उनके पास सफेद प्लास्टिक के डिब्बे में 3 किलो 139. 40 ग्राम सोना था.

उसी समय दो महिलाएं और एक लड़का खरीदारी के लिए दुकान पर आए. उनका आराेप है कि उन्होंने सोने से भरा प्लास्टिक चुरा लिया. पुलिस शिकायत के मुताबिक इसकी कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : भाकपा माले विधायक का बैग चोरी, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से पकड़ी थी ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.