ETV Bharat / bharat

Kerala Gold smuggling: सोने की तस्करी, पैंट और शर्ट में छिपाकर दुबई से लाया सोना, केरल में गिरफ्तार

केरल में कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा जो दुबई से सोना तस्करी कर लाया था. शातिर आरोपी एयरपोर्ट पर होने वाली जांच से बच निकला था.

Etv BharatGold smuggling in Calicut International Airport; Kerala Man wearing gold pants and shirt arrested
Etv Bharatसोने की तस्करी, पैंट और शर्ट में छिपाकर दुबई से लाया सोना, केरल में गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 11:25 AM IST

मलप्पुरम: केरल पुलिस ने दुबई से सोना तस्करी कर रहे एक शख्स को पकड़ा है. शख्स बहुत ही शातिर तरीके से सोना लेकर यहां पहुंचा था. पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर सोने की तस्करी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के अनुसार दुबई से 'गोल्डन पैंट और टी-शर्ट' पहनकर पहुंचे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने लगभग एक करोड़ मूल्य का सोना उसके पास से जब्त किया. आरोपी की पहचान मुहम्मद सफवान (37) के रूप में हुई. वह केरल के कोझिकोड जिले के वडकारा का रहने वाला है. उसने पैंट और टी-शर्ट के अंदर कपड़ों पर सोने की पतली चादर चिपका दिया हुआ था. जिससे बाहर से सोना छिपाने के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था.

सफवान आज सुबह 8.30 बजे कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से इंडिगो की फ्लाइट से यहां पहुंचा. वह सीमा शुल्क अधिकारियों की निगरानी से बच निकला. लेकिन, मलप्पुरम जिले के पुलिस प्रमुख एस सुजीत दास को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया.

पुलिस को शक होने पर उसकी तलाश ली गई. उसके कपड़े उतरवाए गए. कपड़े के अंदरूनी भाग से सोने की परत चिपका हुआ पाया गया. इसे काटकर कपड़े से अलग किया गया. कपड़ों के साथ इसका कुल वजन 2.205 किलोग्राम दर्ज किया गया. कपड़ों से कम से कम 1.750 किलो सोना अलग किया गया.

ये भी पढ़ें- Coast Guard-DRI Seize Gold : तटरक्षक बल-DRI ने जब्त किया 10 करोड़ का सोना

पुलिस ने बताया कि आज के बाजार भाव के हिसाब से 1.7 किलो सोने की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. सोने की तस्करी का यह 12वां मामला है जिसे पुलिस ने इस साल अकेले कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर पकड़ा है. हवाई अड्डे पर सामान्य जांच के साथ ही सीमा शुल्क अधिकारियों की निगरानी होती है. खुफिया विभाग के कर्मचारी तैनात होते हैं. यहीं नहीं आधुनिक मशीनों से भी यात्रियों की जांच की जाती है. बावजूद इसके शातिर यहां से बचकर निकलने में कामयाब हो जाते हैं.

मलप्पुरम: केरल पुलिस ने दुबई से सोना तस्करी कर रहे एक शख्स को पकड़ा है. शख्स बहुत ही शातिर तरीके से सोना लेकर यहां पहुंचा था. पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर सोने की तस्करी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के अनुसार दुबई से 'गोल्डन पैंट और टी-शर्ट' पहनकर पहुंचे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने लगभग एक करोड़ मूल्य का सोना उसके पास से जब्त किया. आरोपी की पहचान मुहम्मद सफवान (37) के रूप में हुई. वह केरल के कोझिकोड जिले के वडकारा का रहने वाला है. उसने पैंट और टी-शर्ट के अंदर कपड़ों पर सोने की पतली चादर चिपका दिया हुआ था. जिससे बाहर से सोना छिपाने के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था.

सफवान आज सुबह 8.30 बजे कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से इंडिगो की फ्लाइट से यहां पहुंचा. वह सीमा शुल्क अधिकारियों की निगरानी से बच निकला. लेकिन, मलप्पुरम जिले के पुलिस प्रमुख एस सुजीत दास को गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पकड़ लिया.

पुलिस को शक होने पर उसकी तलाश ली गई. उसके कपड़े उतरवाए गए. कपड़े के अंदरूनी भाग से सोने की परत चिपका हुआ पाया गया. इसे काटकर कपड़े से अलग किया गया. कपड़ों के साथ इसका कुल वजन 2.205 किलोग्राम दर्ज किया गया. कपड़ों से कम से कम 1.750 किलो सोना अलग किया गया.

ये भी पढ़ें- Coast Guard-DRI Seize Gold : तटरक्षक बल-DRI ने जब्त किया 10 करोड़ का सोना

पुलिस ने बताया कि आज के बाजार भाव के हिसाब से 1.7 किलो सोने की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. सोने की तस्करी का यह 12वां मामला है जिसे पुलिस ने इस साल अकेले कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर पकड़ा है. हवाई अड्डे पर सामान्य जांच के साथ ही सीमा शुल्क अधिकारियों की निगरानी होती है. खुफिया विभाग के कर्मचारी तैनात होते हैं. यहीं नहीं आधुनिक मशीनों से भी यात्रियों की जांच की जाती है. बावजूद इसके शातिर यहां से बचकर निकलने में कामयाब हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.