ETV Bharat / bharat

Gold Seized at Bengaluru Airport: मलाशय से निकले डेढ़ करोड़ से ज्यादा के सोने, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर - सोना तस्कर गिरफ्तार

बेंलगुरु एयरपोर्ट पर चार तस्करों को डेढ करोड़ से ज्यादा मूल्य के सोने के साथ पकड़ा गया है. उनके मलाशय और नी कैप से ये सोना जब्त किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Oct 2, 2023, 12:48 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक के बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से अधिकारियों ने तीन किलो सोना बरामद किया, जिसकी कीमत 1.77 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि सभी चार आरोपी 29 सितंबर को दुबई से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. अधिकारी ने कहा, "उनके पास से 1.77 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 3 किलो सोना जब्त किया गया, जो मलाशय और नी कैप (knee caps) में छिपाया गया था."

अधिकारियों ने कहा, "बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया और यात्रियों को बाद में सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया." मामले की आगे की जांच जारी है.

बता दें कि इससे पहले 24 सितंबर को हैदराबाद एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1,633 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में तीन अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सोने की कीमत लगभग 99.57 लाख रुपये है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया है. आरोपी रसल खैमा से हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. अधिकारी ने कहा कि सोना उनके चेक-इन लगेज के अंदर छुपा हुआ था.

पढ़ें : Rajasthan : जयपुर एयरपोर्ट पर 7 किलो सोने के पेस्ट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा, "हमें उनके सामान की जांच करने पर 1,633 ग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत करीब 99.57 लाख रुपये है. आरोपी सोने की तस्करी कर रहे थे." बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया. वहीं, उनको बाद में सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया. मामले की आगे की जांच जारी है.

नई दिल्ली : कर्नाटक के बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से अधिकारियों ने तीन किलो सोना बरामद किया, जिसकी कीमत 1.77 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि सभी चार आरोपी 29 सितंबर को दुबई से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. अधिकारी ने कहा, "उनके पास से 1.77 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 3 किलो सोना जब्त किया गया, जो मलाशय और नी कैप (knee caps) में छिपाया गया था."

अधिकारियों ने कहा, "बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया और यात्रियों को बाद में सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया." मामले की आगे की जांच जारी है.

बता दें कि इससे पहले 24 सितंबर को हैदराबाद एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 1,633 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में तीन अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सोने की कीमत लगभग 99.57 लाख रुपये है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया है. आरोपी रसल खैमा से हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. अधिकारी ने कहा कि सोना उनके चेक-इन लगेज के अंदर छुपा हुआ था.

पढ़ें : Rajasthan : जयपुर एयरपोर्ट पर 7 किलो सोने के पेस्ट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा, "हमें उनके सामान की जांच करने पर 1,633 ग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत करीब 99.57 लाख रुपये है. आरोपी सोने की तस्करी कर रहे थे." बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया. वहीं, उनको बाद में सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया. मामले की आगे की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.