ETV Bharat / bharat

Goa Police summons CM Kejriwal: गोवा पुलिस ने 27 अप्रैल को बुलाया, केजरीवाल बोले- जरूर जाऊंगा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गोवा पुलिस ने 27 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा है. बता दें कि सीएम पर सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर बनाने और चिपकाने का मुकदमा दर्ज है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 2:53 PM IST

नई दिल्ली: गोवा पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर बनाने और चिपकाने का मुकदमा दर्ज है. समन के अनुसार उन्हें पेरनेम पुलिस के सामने पेश होना होगा. वहीं, पुलिस के समन पर CM ने शुक्रवार को कहा कि मैं गोवा जरूर जाऊंगा.

पेरनेम पुलिस के पास हैं उपयुक्त कारण: पेरनेम पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आया है कि हमारे पास आपसे पूछताछ करने के उपयुक्त कारण हैं. केजरीवाल को जारी नोटिस में गोवा पुलिस ने कहा कि संपत्ति के विरूपण के एक मामले की जांच के दौरान यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ करने के उचित आधार हैं. पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलर्नकर ने केजरीवाल को ये नोटिस भेजा है.

आईपीसी की धारा 41 (ए) (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर) के अंतर्गत पुलिस किसी व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला सकती है. यदि उचित शिकायत या संदेह है कि उसने अपराध किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस वर्ष 2022 में संपन्न हुए गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर कथित रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने के लिए गोवा संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023 : टिकट चाहने वालों ने बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया

नई दिल्ली: गोवा पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर बनाने और चिपकाने का मुकदमा दर्ज है. समन के अनुसार उन्हें पेरनेम पुलिस के सामने पेश होना होगा. वहीं, पुलिस के समन पर CM ने शुक्रवार को कहा कि मैं गोवा जरूर जाऊंगा.

पेरनेम पुलिस के पास हैं उपयुक्त कारण: पेरनेम पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आया है कि हमारे पास आपसे पूछताछ करने के उपयुक्त कारण हैं. केजरीवाल को जारी नोटिस में गोवा पुलिस ने कहा कि संपत्ति के विरूपण के एक मामले की जांच के दौरान यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ करने के उचित आधार हैं. पेरनेम पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप कुमार हलर्नकर ने केजरीवाल को ये नोटिस भेजा है.

आईपीसी की धारा 41 (ए) (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर) के अंतर्गत पुलिस किसी व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला सकती है. यदि उचित शिकायत या संदेह है कि उसने अपराध किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस वर्ष 2022 में संपन्न हुए गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर कथित रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने के लिए गोवा संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023 : टिकट चाहने वालों ने बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया

Last Updated : Apr 14, 2023, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.