पणजी : गोवा की भाजपा सरकार में कानून एवं न्यायपालिका मंत्री नीलेश कबराल (Goa Minister Nilesh Cabral) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर अजीबोगरीब सलाह दी है. कबराल ने कहा कि जो लोग पेट्रोल-डीजल खरीद नहीं सकते हैं, उन्हें इलेक्ट्रिक वाहन चलाना चाहिए. बता दें, गोव में विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुयपे के पार पहुंच गई हैं. हाल ही में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, गोवा में पेट्रोल की कीमत 106 रुपये प्रति लीटर है.
इस बारे में पूछे जाने पर कबराल ने पणजी में भाजपा दफ्तर में मीडिया से कहा, 'हमें अपने आप में एक बदलाव करना होगा. मैं लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सलाह दूंगा ताकि आप पैसे बचा सकें और पर्यावरण को भी बचा सकें. उनका कहना है कि कीमतों में वृद्धि हुई है और फिर भी वे पेट्रोल खरीदते हैं, उन्हें ई-बाइक खरीदने की स्थिति में होना चाहिए.'
कांग्रेस ने बयान की निंदी की
वहीं, कांग्रेस ने मंत्री नीलेश कबराल के इस बयान की आलोचना की है. गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने नीलेश कबराल की तुलना फ्रांस की महारानी मैरी आंट्योनेट से की है. उन्होंने कहा कि ये हमें एक फ्रांसीसी सम्राट की याद दिला रहे हैं जो लोगों से कहते थे कि 'अगर तुम रोटी नहीं खा सकते, तो केक खाओ. यही बात भाजपा के मंत्री गोवावासियों से कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह रवैया सत्ता के अहंकार से आता है.
भाजपा सरकार पर कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्राथमिक कर्तव्य को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए पाटकर ने कहा, 'यह उन लोगों के घावों पर नमक डाल रहा है जिनके घरेलू बजट ईंधन की कीमतों में इतनी वृद्धि से गियर से बाहर हो गए हैं. ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्राथमिक कर्तव्य को त्याग दिया है. कांग्रेस पार्टी भाजपा मंत्री के इस असंवेदनशील और गैर जिम्मेदाराना बयान की निंदा करती है.'
यह भी पढ़ें- कोल्हापुरी चप्पल के बाद बांस के मोजे की डिमांड, जानें इसके फायदे