ETV Bharat / bharat

Sanatan Dharma Row: छत्तीसगढ़ में गोवा सीएम प्रमोद सावंत, कहा- भूपेश बघेल और कांग्रेस सनातन धर्म विवाद पर स्पष्ट करें रुख - Pramod Sawant on Sanatan Dharma Row

Sanatan Dharma Row गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर में उन्होंने सनातन धर्म पर टिप्पणी के खिलाफ भूपेश बघेल और कांग्रेस पर निशाना साधा है.Goa CM Pramod Sawant in Chhattisgarh

Sanatan Dharma Row
प्रमोद सावंत का भूपेश पर हमला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 5:10 PM IST

रायपुर: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विपक्षी गुट इंडिया के कुछ नेताओं द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर उन पर निशाना साधा और जानना चाहा कि क्या कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके बयानों का समर्थन करते हैं. सावंत ने यह भी कहा कि भले ही विपक्षी मोर्चे ने अपना नाम यूपीए से बदलकर 'I.N.D.I.A' गठबंधन कर लिया है, लेकिन उसकी मंशा और नीति नहीं बदल सकती और भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता.

प्रमोद सावंत का भूपेश पर हमला: रायपुर एकात्म परिसर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सावंत ने भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाए. सावंत ने कहा कि बघेल सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. पहले, छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एटीएम था, लेकिन अब पार्टी को दूसरा एटीएम कर्नाटक में मिल गया है. सावंत ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार लोगों से किए गए अपने वादों में से 10 प्रतिशत वादा भी पूरा नहीं कर पाई है. शराबबंदी का वादा पूरा करने के बजाय कांग्रेस सरकार ने शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी. बघेल सरकार को अपने शासन के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए.

Goa CM Pramod Sawant In Chhattisgarh: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का छत्तीसगढ़ दौरा, सत्ता परिवर्तन का दावा, कांग्रेस पर बरसे
Bhupesh Baghel targets Modi: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा "मोदी यहां आए और झूठ बोलकर चले गए"
Arvind Kejriwal Visit To Chhattisgarh: बस्तर में अरविंद केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक, आप की 10वीं गारंटी का किया ऐलान, भाजपा को दी बड़ी चेतावनी, कहा- खबरदार जो इंडिया का नाम बदला

सावंत का भूपेश से सवाल: सावंत ने कहा कि यूपीए ने अपना नाम बदलकर इंडिया गठबंधन कर लिया है. लेकिन सिर्फ नाम बदलने से मंशा, नीति और भ्रष्टाचार नहीं बदल सकता. इसके गठबंधन सहयोगी ने हाल ही में सनातन धर्म पर टिप्पणी की. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे अपने गठबंधन सहयोगी के बयान का समर्थन करते हैं.

छत्तीसगढ़ और केंद्र में डबल इंजन सरकार बनाने की अपील: सावंत ने कांग्रेस सरकार पर शराब, कोयला, चावल और लोक सेवा आयोग घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि सबसे पुरानी पार्टी जहां भी जाती है, भ्रष्टाचार में शामिल होती है. गोवा के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लोगों से कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने और राज्य के गरीबों के विकास और कल्याण के लिए एक डबल इंजन सरकार चुनकर लाने का आग्रह किया.

बता दें कि गोवा सीएम प्रमोद सावंत छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह पार्टी की चल रही 'परिवर्तन यात्रा' में हिस्सा लेने वाले हैं.

SOURCE- PTI

रायपुर: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विपक्षी गुट इंडिया के कुछ नेताओं द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर उन पर निशाना साधा और जानना चाहा कि क्या कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके बयानों का समर्थन करते हैं. सावंत ने यह भी कहा कि भले ही विपक्षी मोर्चे ने अपना नाम यूपीए से बदलकर 'I.N.D.I.A' गठबंधन कर लिया है, लेकिन उसकी मंशा और नीति नहीं बदल सकती और भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता.

प्रमोद सावंत का भूपेश पर हमला: रायपुर एकात्म परिसर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सावंत ने भूपेश बघेल पर कई आरोप लगाए. सावंत ने कहा कि बघेल सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. पहले, छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एटीएम था, लेकिन अब पार्टी को दूसरा एटीएम कर्नाटक में मिल गया है. सावंत ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार लोगों से किए गए अपने वादों में से 10 प्रतिशत वादा भी पूरा नहीं कर पाई है. शराबबंदी का वादा पूरा करने के बजाय कांग्रेस सरकार ने शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी. बघेल सरकार को अपने शासन के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए.

Goa CM Pramod Sawant In Chhattisgarh: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का छत्तीसगढ़ दौरा, सत्ता परिवर्तन का दावा, कांग्रेस पर बरसे
Bhupesh Baghel targets Modi: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा "मोदी यहां आए और झूठ बोलकर चले गए"
Arvind Kejriwal Visit To Chhattisgarh: बस्तर में अरविंद केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक, आप की 10वीं गारंटी का किया ऐलान, भाजपा को दी बड़ी चेतावनी, कहा- खबरदार जो इंडिया का नाम बदला

सावंत का भूपेश से सवाल: सावंत ने कहा कि यूपीए ने अपना नाम बदलकर इंडिया गठबंधन कर लिया है. लेकिन सिर्फ नाम बदलने से मंशा, नीति और भ्रष्टाचार नहीं बदल सकता. इसके गठबंधन सहयोगी ने हाल ही में सनातन धर्म पर टिप्पणी की. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे अपने गठबंधन सहयोगी के बयान का समर्थन करते हैं.

छत्तीसगढ़ और केंद्र में डबल इंजन सरकार बनाने की अपील: सावंत ने कांग्रेस सरकार पर शराब, कोयला, चावल और लोक सेवा आयोग घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि सबसे पुरानी पार्टी जहां भी जाती है, भ्रष्टाचार में शामिल होती है. गोवा के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लोगों से कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने और राज्य के गरीबों के विकास और कल्याण के लिए एक डबल इंजन सरकार चुनकर लाने का आग्रह किया.

बता दें कि गोवा सीएम प्रमोद सावंत छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह पार्टी की चल रही 'परिवर्तन यात्रा' में हिस्सा लेने वाले हैं.

SOURCE- PTI

Last Updated : Sep 16, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.