ETV Bharat / bharat

महिलाओं के लिए गजब का दस्ताना, अंगुलियां दबाते ही आ जाएगी शोहदों की शामत, जानिए कैसे - आत्म सुरक्षा के लिए ग्लव्स

शाहजहांपुर की रहने वाली बीटेक की छात्रा (B.Tech student shahjahanpur) ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक ऐसी डिवाइस की थ्योरी का भारत सरकार से पेटेंट करवाया है जो भविष्य में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए संजीवनी साबित होगी. आइए जानते है इसके बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:02 PM IST

शाहजहांपुर: महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाहजहांपुर की रहने वाली बीटेक की छात्रा ने एक ऐसी डिवाइस की थ्योरी भारत सरकार से पेटेंट करवाई है, जो भविष्य में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए संजीवनी साबित होगी. इस छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक ऐसा दस्ताना तैयार किया है, जो एक हाथ में ही पेपर स्प्रे, चाकू और जीपीएस जैसे सुविधाओं से लैस रहेगा. इस डिवाइस को महिलाओं की आत्मसुरक्षा के तैयार किया गया है. बीटेक की छात्रा सुरक्षा के डिवाइस को स्टार्टअप के जरिए बनाने की तैयारी भी कर रही है. फिलहाल बेटी की तरक्की पर परिवार बेहद खुश है.

एसआरएम चेन्नई की मोदीनगर ब्रांच से मैकेनिकल में बीटेक करने वाली सुमेघा गुप्ता शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के बहादुरगंज के रहने वाली है. बीटेक करने के दौरान सुमेधा और उसके तीन दोस्तों रजत शर्मा, स्नेहा श्रीवास्तव और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक डिवाइस की थ्योरी तैयार की. इस थ्योरी के मुताबिक हाथ में पहनने वाले हॉफ ग्लब्स का बटन दबाते ही इमरजेंसी नंबरों के पास मैसेज पहुंच जाएगा और चंद मिनटों में ही लड़कियों को पुलिस की मदद मिल जाएगी.

छात्रा ने दी यह जानकारी.

इसके अलावा आत्मसुरक्षा के लिए ग्लब्स में छोटा चाकू, पेपर स्प्रे जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. चारों दोस्तों ने इस थ्योरी को पेटेंट के लिए भारत सरकार के पास भेजा था, जिसे भारत सरकार ने पेटेंट के लिए स्वीकृति दे दी है. थ्योरी के पेटेंट होने के बाद सुमेघा और उसके परिवार के लोगों में बेहद खुशी है. सुमेघा का कहना है कि भविष्य में महिलाओं की सुरक्षा का यह डिवाइस उनके लिए संजीवनी साबित होगा. यह डिवाइस घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों के लिए भी मददगार साबित होगा. फिलहाल सुमेका अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टार्टअप के जरिए इसको खुद तैयार करेंगी. छात्रा का यह कहना है कि अगर कोई सुरक्षा एजेंसी इस डिवाइस को तैयार करने के लिए राजी होती है, तो उसके साथ बड़े पैमाने पर डिवाइस को तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Big Boss 16 में शाहजहांपुर की सुंबुल तौकिर, अब तक की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी

शाहजहांपुर: महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाहजहांपुर की रहने वाली बीटेक की छात्रा ने एक ऐसी डिवाइस की थ्योरी भारत सरकार से पेटेंट करवाई है, जो भविष्य में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए संजीवनी साबित होगी. इस छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक ऐसा दस्ताना तैयार किया है, जो एक हाथ में ही पेपर स्प्रे, चाकू और जीपीएस जैसे सुविधाओं से लैस रहेगा. इस डिवाइस को महिलाओं की आत्मसुरक्षा के तैयार किया गया है. बीटेक की छात्रा सुरक्षा के डिवाइस को स्टार्टअप के जरिए बनाने की तैयारी भी कर रही है. फिलहाल बेटी की तरक्की पर परिवार बेहद खुश है.

एसआरएम चेन्नई की मोदीनगर ब्रांच से मैकेनिकल में बीटेक करने वाली सुमेघा गुप्ता शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के बहादुरगंज के रहने वाली है. बीटेक करने के दौरान सुमेधा और उसके तीन दोस्तों रजत शर्मा, स्नेहा श्रीवास्तव और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक डिवाइस की थ्योरी तैयार की. इस थ्योरी के मुताबिक हाथ में पहनने वाले हॉफ ग्लब्स का बटन दबाते ही इमरजेंसी नंबरों के पास मैसेज पहुंच जाएगा और चंद मिनटों में ही लड़कियों को पुलिस की मदद मिल जाएगी.

छात्रा ने दी यह जानकारी.

इसके अलावा आत्मसुरक्षा के लिए ग्लब्स में छोटा चाकू, पेपर स्प्रे जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. चारों दोस्तों ने इस थ्योरी को पेटेंट के लिए भारत सरकार के पास भेजा था, जिसे भारत सरकार ने पेटेंट के लिए स्वीकृति दे दी है. थ्योरी के पेटेंट होने के बाद सुमेघा और उसके परिवार के लोगों में बेहद खुशी है. सुमेघा का कहना है कि भविष्य में महिलाओं की सुरक्षा का यह डिवाइस उनके लिए संजीवनी साबित होगा. यह डिवाइस घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों के लिए भी मददगार साबित होगा. फिलहाल सुमेका अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टार्टअप के जरिए इसको खुद तैयार करेंगी. छात्रा का यह कहना है कि अगर कोई सुरक्षा एजेंसी इस डिवाइस को तैयार करने के लिए राजी होती है, तो उसके साथ बड़े पैमाने पर डिवाइस को तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Big Boss 16 में शाहजहांपुर की सुंबुल तौकिर, अब तक की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.