कोलकाता : वित्तीय समावेशन पर वैश्विक भागीदारी को लेकर जी20 की पहली बैठक सोमवार को कोलकाता में शुरू हो गई है. यह बैठक कोलकाता के न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रही है. नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा ने इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में भाग लिया है. बैठक में सभी सदस्य देश, आमंत्रित देश और विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों ने हिस्सा लिया है.
-
West Bengal | First meeting of Global Partnership for Financial Inclusion (GPFI) under India’s G20 Presidency underway in Kolkata pic.twitter.com/cSsuh0MrTd
— ANI (@ANI) January 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">West Bengal | First meeting of Global Partnership for Financial Inclusion (GPFI) under India’s G20 Presidency underway in Kolkata pic.twitter.com/cSsuh0MrTd
— ANI (@ANI) January 9, 2023West Bengal | First meeting of Global Partnership for Financial Inclusion (GPFI) under India’s G20 Presidency underway in Kolkata pic.twitter.com/cSsuh0MrTd
— ANI (@ANI) January 9, 2023
अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय समावेशन पर साझेदारी को लेकर हो रही तीन दिन की इस बैठक में सदस्य देशों के वित्तीय प्रणाली के बुनियादी ढांचे में सुधार, नई तकनीकों के इस्तेमाल, फंड ट्रांसफर को आसान बनाने, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल वित्तीय साक्षरता बढ़ाने तथा सदस्य देशों के बीच डिजिटल खाई को पाटने जैसे अहम मुद्दों पर विचार होगा. बैठक में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर आगे संगोष्ठियां, प्रदर्शनी और पहुंच कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौरभ गर्ग, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के प्रबंध निदेशक एवं सीइओ दिलीप एस्बे समेत 12 अंतरराष्ट्रीय वक्ता भाग लेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 1,800 से अधिक छात्रों को शामिल करते हुए डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर संगोष्ठी, प्रदर्शनियां एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के आर्थिक सलाहकार चंचल सरकार ने कहा, ''संगोष्ठी में डिजिटल वित्तीय समावेशन अवसंरचना और नीतिगत परिप्रेक्ष्य पर बल देने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.''
जी20 बैठक के लिए पूरे कोलकाता को शानदार तरीके से सजाया गया है. मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक जी-20 के विशेष फ्लेक्स व पोस्टर लगाए गए हैं. कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल से लेकर इंडियन म्यूजियम, हावड़ा ब्रिज, ठाकुरबाड़ी सहित सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों को विशेष तौर पर सजाया गया है. विदेशी मेहमानों को कोलकाता की खास जगह पर घुमाया भी जाएगा.