चमोली: हिमालयी राज्य होने की वजह से उत्तराखंड में हमेशा प्राकृतिक आपदा की स्थिति बनी रहती है. यहां पर एवलॉन्च, हिमस्खलन, भूकंप, बाढ़ और बादल फटने जैसी आपदा आती रहती हैं. ताजा मामला चमोली जिले के बदरीनाथ धाम स्थित नारायण पर्व पर ग्लेशियर टूटने का सामने आया है. इसे किसी यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है.
बदरीनाथ धाम में नारायण पर्वत पर ग्लेशियर टूटने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को मोबाइल कैमरे में कैद किया गया, जिसमें नारायण पर्वत से ग्लेशियर टूटने से बर्फ पानी की तरह बहता दिख रहा है. वहीं, बदरीनाथ धाम में मौसम भी खराब हो गया है और हल्की बारिश शुरू हो गई है.
बदरीनाथ धाम में नारायण पर्वत के पास पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद बड़े-बड़े ग्लेशियर विकसित हो गए हैं, जो अब धीरे-धीरे नीचे की तरफ खिसक रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं, किस तरीके से बर्फ की नदी पहाड़ी से नीचे की तरफ बहकर आ रही है. जिसे बदरी विशाल का दर्शन करने आये श्रद्धालु सागर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में पहुंचा Digital India, अब UPI पेमेंट से भक्त कर सकेंगे दान
हालांकि, जब ग्लेशियर टूटा तो उस वक्त हिमखंड काफी बड़ा था, लेकिन मोबाइल में वीडियो देर से कैप्चर होने की वजह से ग्लेशियर टूटता हुआ कैद हो पाया. राहत की बात यह है कि जहां पर यह ग्लेशियर नदी की तरह बहता दिख रहा है, वहां रिहायशी इलाका नहीं है.
गौरतलब है कि इन दिनों देवभूमि में चारधाम यात्रा चरम पर है. अबतक एक लाख से ज्यादा भक्तों ने चारों धाम का दर्शन कर लिया है. वहीं, इन दिनों चारधाम यात्रा को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. केदारनाथ में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. वहीं, बदरीनाथ में भी मौसम खराब होने लगा है और हल्की बारिश शुरू हो चुकी है.