ETV Bharat / bharat

पीएम की सरहाना के बाद बोले श्रीनिवास पदकांडला, तेलुगु राज्यों में लोकप्रियता हासिल करेगा यह फन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के प्रोफेसर श्रीनिवास पदकांडला का उल्‍लेख किया, जिन्‍होंने ऑटोमोबाइल स्‍क्रैप से मूर्तियां बनाई हैं. इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीनिवास पदकांडला ने कहा कि उत्तर में फाइन आर्टस को प्रोत्साहित किया जाता है. उन्हें उम्मीद है कि यह फन तेलुगु राज्यों में भी लोकप्रियता हासिल करेगा.

श्रीनिवास पदकांडला
श्रीनिवास पदकांडला
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 6:19 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के प्रोफेसर श्रीनिवास पदकांडला का उल्‍लेख किया, जिन्‍होंने ऑटोमोबाइल स्‍क्रैप से मूर्तियां बनाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के प्रोफेसर श्रीनिवास पदकांडला की सराहना की है.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीनिवास पदकांडला ने कहा कि उत्तर में फाइन आर्टस को प्रोत्साहित किया जाता है और वहां इसकी अत्यधिक मांग की जाती है. उन्हें उम्मीद है कि यह फन तेलुगु राज्यों में भी लोकप्रियता हासिल करेगा.

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि देशवासियों Waste से Wealth यानी कचरे से कंचन बनाने के बारे में हम सबने देखा भी है, सुना भी है, और हम भी औरों को बताते रहते हैं. कुछ उसी प्रकार से Waste को Value में बदलने का भी काम किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐसा ही एक उदाहरण केरल के कोच्चि के सेंट टेरेसा कॉलेज का है. मुझे याद है कि 2017 में, मैं इस कॉलेज के कैंपस में, एक किताब पर आधारित कार्यक्रम में शामिल हुआ था. इस कॉलेज के स्टूडेंट्स Reusable खिलौने बना रहे हैं, वो भी बहुत ही क्रिएटिव तरीके से. ये छात्र पुराने कपड़ों, फेंके गए लकड़ी के टुकड़ों, बैग और बॉक्स का इस्तेमाल खिलौने बनाने में कर रहे हैं. कोई विद्यार्थी Puzzle बना रहा है तो कोई कार और ट्रेन बना रहा है.

उल्लेखनीय है कि खिलौने सुरक्षित होने के साथ-साथ Child Friendly भी हों और इस पूरे प्रयास की एक अच्छी बात ये भी है कि ये खिलौने आंगनबाड़ी बच्चों को खेलने के लिए दिए जाते हैं. आज जब भारत खिलौनों की Manufacturing में काफी आगे बढ़ रहा है तो Waste से Value के ये अभियान, ये अभिनव प्रयोग बहुत मायना रखते हैं.

पीएम ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक प्रोफेसर श्रीनिवास पदकांडला है. वे बहुत ही रोचक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने ऑटोमोबाइल मेटल स्क्रैप से Sculptures (स्कल्पचर्स) बनाए हैं. उनके द्वारा बनाए गए ये विशाल स्कल्पचर्स सार्वजानिक पार्कों में लगाये गए हैं और लोग उन्हें बहुत उत्साह से देख रहे हैं.

पढ़ें - भारत के कई हिस्सों में आगामी दशकों में चलेंगी कम असरदार गर्म हवाएं : शोध

इलेक्ट्रोनिक और ऑटोमोबाइल वेस्ट की Recycling का यह एक अभिनव प्रयोग है. मैं एक बार फिर कोच्चि और विजयवाड़ा के इन प्रयासों की सराहना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि और लोग भी ऐसे प्रयासों में आगे आएंगे.

कृष्णा जिले के कलेक्टर इम्तियाज ने श्रीनिवास को तेलुगु लोगों को उनके काम के लिए गर्व करने के लिए प्रशंसा की और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के प्रोफेसर श्रीनिवास पदकांडला का उल्‍लेख किया, जिन्‍होंने ऑटोमोबाइल स्‍क्रैप से मूर्तियां बनाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के प्रोफेसर श्रीनिवास पदकांडला की सराहना की है.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीनिवास पदकांडला ने कहा कि उत्तर में फाइन आर्टस को प्रोत्साहित किया जाता है और वहां इसकी अत्यधिक मांग की जाती है. उन्हें उम्मीद है कि यह फन तेलुगु राज्यों में भी लोकप्रियता हासिल करेगा.

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि देशवासियों Waste से Wealth यानी कचरे से कंचन बनाने के बारे में हम सबने देखा भी है, सुना भी है, और हम भी औरों को बताते रहते हैं. कुछ उसी प्रकार से Waste को Value में बदलने का भी काम किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ऐसा ही एक उदाहरण केरल के कोच्चि के सेंट टेरेसा कॉलेज का है. मुझे याद है कि 2017 में, मैं इस कॉलेज के कैंपस में, एक किताब पर आधारित कार्यक्रम में शामिल हुआ था. इस कॉलेज के स्टूडेंट्स Reusable खिलौने बना रहे हैं, वो भी बहुत ही क्रिएटिव तरीके से. ये छात्र पुराने कपड़ों, फेंके गए लकड़ी के टुकड़ों, बैग और बॉक्स का इस्तेमाल खिलौने बनाने में कर रहे हैं. कोई विद्यार्थी Puzzle बना रहा है तो कोई कार और ट्रेन बना रहा है.

उल्लेखनीय है कि खिलौने सुरक्षित होने के साथ-साथ Child Friendly भी हों और इस पूरे प्रयास की एक अच्छी बात ये भी है कि ये खिलौने आंगनबाड़ी बच्चों को खेलने के लिए दिए जाते हैं. आज जब भारत खिलौनों की Manufacturing में काफी आगे बढ़ रहा है तो Waste से Value के ये अभियान, ये अभिनव प्रयोग बहुत मायना रखते हैं.

पीएम ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक प्रोफेसर श्रीनिवास पदकांडला है. वे बहुत ही रोचक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने ऑटोमोबाइल मेटल स्क्रैप से Sculptures (स्कल्पचर्स) बनाए हैं. उनके द्वारा बनाए गए ये विशाल स्कल्पचर्स सार्वजानिक पार्कों में लगाये गए हैं और लोग उन्हें बहुत उत्साह से देख रहे हैं.

पढ़ें - भारत के कई हिस्सों में आगामी दशकों में चलेंगी कम असरदार गर्म हवाएं : शोध

इलेक्ट्रोनिक और ऑटोमोबाइल वेस्ट की Recycling का यह एक अभिनव प्रयोग है. मैं एक बार फिर कोच्चि और विजयवाड़ा के इन प्रयासों की सराहना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि और लोग भी ऐसे प्रयासों में आगे आएंगे.

कृष्णा जिले के कलेक्टर इम्तियाज ने श्रीनिवास को तेलुगु लोगों को उनके काम के लिए गर्व करने के लिए प्रशंसा की और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.