जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव में एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को बिना छेड़े मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जाना चाहिए. इस बार शरद पवार ने मराठा आरक्षण का समाधान भी सुझाया है. शरद पवार ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार को आरक्षण बढ़ाना चाहिए और मराठा समुदाय को आरक्षण देना चाहिए. फिलहाल मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. शरद पवार जानते हैं कि अगर ओबीसी कोटे से मराठा आरक्षण दिया गया तो समस्या फिर खड़ी हो जाएगी. इसलिए, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जलगांव में ओबीसी आरक्षण को छुए बिना मराठों के लिए आरक्षण की मांग की.
पवार ने कहा कि अन्य पिछड़े समाज के साथ अन्याय करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसी कोशिश की गई तो एनसीपी उनका समर्थन नहीं करेगी. विपक्ष ने सरकार पर मराठा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. और कहा है कि इस संबंध में मंत्रालय से आदेश भी दिया गया था. पवार ने कहा कि अगर सरकार ने लाठीचार्ज नहीं किया तो सरकार को बताना चाहिए कि लाठीचार्ज किसने किया. बता दें कि 1 सितंबर को लाठीचार्ज पर महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्मा गया था. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा था.
वहीं, पुलिस का कहना था कि पहले प्रदर्शनकारियों की तरफ से पत्थरबाजी की गई, और इस घटना में 20-25 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उसके बाद पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा. आपको बता दें कि आंदोलनकारी लगातार मराठा आरक्षण की मांग कर रहे है. और उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था, सरकार की और से कोई कदम न उठाने की वजह से प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल शुरु कर दी थी. भूख हड़ताल के चौथे दिन लाठीचार्ज वाली घटना हुई थी.
(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)