ETV Bharat / bharat

Sharad Pawar on Marathas Protest : OBC आरक्षण को छुए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण दे सरकार : शरद पवार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 3:03 PM IST

मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे प्रदर्शन और विवाद के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ओबीसी आरक्षण को छेड़े बिना समाधान निकालने की बात कही है. और उन्होंने लाठीचार्ज की घटना पर भी सरकार से सवाल पूछा है.

मराठा आरक्षण पर शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार

जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव में एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को बिना छेड़े मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जाना चाहिए. इस बार शरद पवार ने मराठा आरक्षण का समाधान भी सुझाया है. शरद पवार ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार को आरक्षण बढ़ाना चाहिए और मराठा समुदाय को आरक्षण देना चाहिए. फिलहाल मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. शरद पवार जानते हैं कि अगर ओबीसी कोटे से मराठा आरक्षण दिया गया तो समस्या फिर खड़ी हो जाएगी. इसलिए, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जलगांव में ओबीसी आरक्षण को छुए बिना मराठों के लिए आरक्षण की मांग की.

पवार ने कहा कि अन्य पिछड़े समाज के साथ अन्याय करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसी कोशिश की गई तो एनसीपी उनका समर्थन नहीं करेगी. विपक्ष ने सरकार पर मराठा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. और कहा है कि इस संबंध में मंत्रालय से आदेश भी दिया गया था. पवार ने कहा कि अगर सरकार ने लाठीचार्ज नहीं किया तो सरकार को बताना चाहिए कि लाठीचार्ज किसने किया. बता दें कि 1 सितंबर को लाठीचार्ज पर महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्मा गया था. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा था.

ये भी पढ़ें : Maratha protesters: पुलिस ने मराठा प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के पीछे की वजह बताई, पढ़ें खबर

वहीं, पुलिस का कहना था कि पहले प्रदर्शनकारियों की तरफ से पत्थरबाजी की गई, और इस घटना में 20-25 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उसके बाद पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा. आपको बता दें कि आंदोलनकारी लगातार मराठा आरक्षण की मांग कर रहे है. और उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था, सरकार की और से कोई कदम न उठाने की वजह से प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल शुरु कर दी थी. भूख हड़ताल के चौथे दिन लाठीचार्ज वाली घटना हुई थी.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव में एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को बिना छेड़े मराठा समुदाय को आरक्षण दिया जाना चाहिए. इस बार शरद पवार ने मराठा आरक्षण का समाधान भी सुझाया है. शरद पवार ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार को आरक्षण बढ़ाना चाहिए और मराठा समुदाय को आरक्षण देना चाहिए. फिलहाल मराठा आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. शरद पवार जानते हैं कि अगर ओबीसी कोटे से मराठा आरक्षण दिया गया तो समस्या फिर खड़ी हो जाएगी. इसलिए, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जलगांव में ओबीसी आरक्षण को छुए बिना मराठों के लिए आरक्षण की मांग की.

पवार ने कहा कि अन्य पिछड़े समाज के साथ अन्याय करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसी कोशिश की गई तो एनसीपी उनका समर्थन नहीं करेगी. विपक्ष ने सरकार पर मराठा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. और कहा है कि इस संबंध में मंत्रालय से आदेश भी दिया गया था. पवार ने कहा कि अगर सरकार ने लाठीचार्ज नहीं किया तो सरकार को बताना चाहिए कि लाठीचार्ज किसने किया. बता दें कि 1 सितंबर को लाठीचार्ज पर महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्मा गया था. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा था.

ये भी पढ़ें : Maratha protesters: पुलिस ने मराठा प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के पीछे की वजह बताई, पढ़ें खबर

वहीं, पुलिस का कहना था कि पहले प्रदर्शनकारियों की तरफ से पत्थरबाजी की गई, और इस घटना में 20-25 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उसके बाद पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा. आपको बता दें कि आंदोलनकारी लगातार मराठा आरक्षण की मांग कर रहे है. और उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था, सरकार की और से कोई कदम न उठाने की वजह से प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल शुरु कर दी थी. भूख हड़ताल के चौथे दिन लाठीचार्ज वाली घटना हुई थी.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Sep 12, 2023, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.