ETV Bharat / bharat

यूपी: प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, परिवार फरार - उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर डेरा डाल लिया है. वहीं प्रेमी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकार फरार हो गया है. जानें पूरा मामला...

शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका
शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:32 AM IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला सौरिख थानांतर्गत नगला विशुना गांव में प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर एक प्रेमिका उसके घर के बाहर पांच दिनों से डेरा जमाए हुए है. शादी न होने पर प्रेमिका ने आत्महत्या तक की धमकी दे डाली है, जिसके बाद प्रेमिका की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. वहीं, प्रेमिका की जिद से घबराए प्रेमी व उसके परिजन घर पर ताला डालकर फरार हो गए.

शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका

पीड़ित प्रेमिका ने सौरिख पुलिस पर मदद करने की बजाए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मदद से युवती को खाना मिल रहा है. पीड़िता ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के नगला विशुना गांव निवासी अनुज का इटावा जिले की रहने वाली एक युवती के साथ करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने जब अनुज पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह उसको घर से लेकर भाग गया. कुछ दिनों तक घर से दूर रहने के बाद अनुज उसको अकेला छोड़कर घर वापस आ गया. जिसके बाद प्रेमिका के परिजन ने थाने में अनुज व उसके परिवार के खिलाफ शिकायत की. पुलिस की कार्रवाई के डर से प्रेमी के परिजन तीन दिन में शादी करने के लिए राजी हो गए, लेकिन शादी करने से पहले उनके खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की शर्त रख दी. सब कुछ ठीक होता देख प्रेमिका के परिजनों ने केस वापस ले लिया.

पढ़ें: सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे.'

तीन दिन बीतने के बाद भी जब अनुज शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो प्रेमिका अपना हक मांगने 12 मई को सौरिख उसके घर पहुंच गई. प्रेमिका को घर पर देख राहुल व उसके परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद प्रेमिका सीधे सौरिख थाने पहुंची, जहां उसने प्रेमी व उसके परिजनों के खिलाफ दुबारा शिकायत की. इस पर सौरिख थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. प्रेमिका का आरोप है कि पुलिस ने मदद करने के बदले घर वापस न जाने पर उसको ही जेल में डालने की धमकी दे डाली.

प्रेमी के घर के बाहर डाला डेरा
प्रेमी और पुलिस द्वारा प्रताड़ित होने के बाद पीड़ित प्रेमिका न्याय के लिए प्रेमी के घर के बाहर डेरा जमाकर बैठ गई. बताया जा रहा है कि वह करीब पांच दिनों से प्रेमी के घर के बाहर बैठी है. प्रेमिका अनुज से शादी करने की जिद पर अड़ी है. प्रेमिका की जिद से घबराए प्रेमी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया. साथ ही प्रेमिका ने अनुज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

प्रेमी ने प्रेमिका का तोड़ा मोबाइल
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि प्रेमी व उसके परिजनों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया, जिसमें बहुत सारे सबूत उसने एकत्र किए थे. बताया कि मोबाइल टूटने से उसके सारे सबूत भी नष्ट हो गए.

प्रेमी से शादी न होने पर जान देने की दी धमकी

न्याय न मिलने पर पीड़ित प्रेमिका ने अब अपनी जान देने की धमकी दी है. प्रेमिका की धमकी से घबराई सौरिख पुलिस ने अब प्रेमिका पर पहरा बैठा दिया है. जहां प्रेमिका बैठी है, वहां पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है.

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला सौरिख थानांतर्गत नगला विशुना गांव में प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर एक प्रेमिका उसके घर के बाहर पांच दिनों से डेरा जमाए हुए है. शादी न होने पर प्रेमिका ने आत्महत्या तक की धमकी दे डाली है, जिसके बाद प्रेमिका की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. वहीं, प्रेमिका की जिद से घबराए प्रेमी व उसके परिजन घर पर ताला डालकर फरार हो गए.

शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका

पीड़ित प्रेमिका ने सौरिख पुलिस पर मदद करने की बजाए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मदद से युवती को खाना मिल रहा है. पीड़िता ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र के नगला विशुना गांव निवासी अनुज का इटावा जिले की रहने वाली एक युवती के साथ करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती ने जब अनुज पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह उसको घर से लेकर भाग गया. कुछ दिनों तक घर से दूर रहने के बाद अनुज उसको अकेला छोड़कर घर वापस आ गया. जिसके बाद प्रेमिका के परिजन ने थाने में अनुज व उसके परिवार के खिलाफ शिकायत की. पुलिस की कार्रवाई के डर से प्रेमी के परिजन तीन दिन में शादी करने के लिए राजी हो गए, लेकिन शादी करने से पहले उनके खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की शर्त रख दी. सब कुछ ठीक होता देख प्रेमिका के परिजनों ने केस वापस ले लिया.

पढ़ें: सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी, कहा- 'मुंह ठुर देंगे.'

तीन दिन बीतने के बाद भी जब अनुज शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो प्रेमिका अपना हक मांगने 12 मई को सौरिख उसके घर पहुंच गई. प्रेमिका को घर पर देख राहुल व उसके परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद प्रेमिका सीधे सौरिख थाने पहुंची, जहां उसने प्रेमी व उसके परिजनों के खिलाफ दुबारा शिकायत की. इस पर सौरिख थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. प्रेमिका का आरोप है कि पुलिस ने मदद करने के बदले घर वापस न जाने पर उसको ही जेल में डालने की धमकी दे डाली.

प्रेमी के घर के बाहर डाला डेरा
प्रेमी और पुलिस द्वारा प्रताड़ित होने के बाद पीड़ित प्रेमिका न्याय के लिए प्रेमी के घर के बाहर डेरा जमाकर बैठ गई. बताया जा रहा है कि वह करीब पांच दिनों से प्रेमी के घर के बाहर बैठी है. प्रेमिका अनुज से शादी करने की जिद पर अड़ी है. प्रेमिका की जिद से घबराए प्रेमी अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया. साथ ही प्रेमिका ने अनुज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

प्रेमी ने प्रेमिका का तोड़ा मोबाइल
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि प्रेमी व उसके परिजनों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया, जिसमें बहुत सारे सबूत उसने एकत्र किए थे. बताया कि मोबाइल टूटने से उसके सारे सबूत भी नष्ट हो गए.

प्रेमी से शादी न होने पर जान देने की दी धमकी

न्याय न मिलने पर पीड़ित प्रेमिका ने अब अपनी जान देने की धमकी दी है. प्रेमिका की धमकी से घबराई सौरिख पुलिस ने अब प्रेमिका पर पहरा बैठा दिया है. जहां प्रेमिका बैठी है, वहां पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.