ETV Bharat / bharat

Bastar: बस्तर में डेंजरस इश्क, गर्लफ्रेंड का प्रेमी पर तेजाबी हमला, ऐसे हुई गिरफ्तार !

पहले प्यार, फिर शादी का वादा और फिर बेवफाई. दगाबाजी से बौखलाई प्रेमिका ने बदला लेने के लिए कुछ ऐसा किया कि दूल्हे समेत 13 लोग जिंदगी और मौत से जूझने लगे. इस तेजाबी वारदात को अंजाम देने का प्लान उसने ऑनलाइन वीडियो देखकर सीखा. बदला लेने के लिए उसने 19 अप्रैल का दिन चुना, जिस दिन उसे ठुकराकर युवक किसी और की मांग सजाने जा रहा था. पुलिस ने हमला करने की आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

acid attack in wedding ceremony
शादी समारोह में किया था एसिड अटैक
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 7:58 PM IST

शादी समारोह में किया था एसिड अटैक

बस्तर: प्यार और इश्क में तेजाबी हमला. चौंक गए न, बस्तर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ कुछ ऐसा ही किया है. मामला एक शादी समारोह में एसिड अटैक से जुड़ा हुआ है. यहां, शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन पर एसिड से हमला करने के आरोप में 1 युवती को गिरफ्तार किया है. हमले के पीछे दूल्हे की प्रेमिका का ही हाथ था, जिसने बदला लेने की नीयत से दूल्हे के ऊपर एसिड से हमला किया. रविवार को एएसपी निवेदिता पाॅल ने मामले का खुलासा करते आरोपी प्रेमिका को मीडिया के सामने पेश किया.

दूल्हा दुल्हन समेत 13 लोग हुए है घायल: एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि "19 अप्रैल की शाम छोटे आमाबाल के शादी कार्यक्रम में अज्ञात आरोपी ने स्प्रिंकलर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर हमला किया गया था. इसमें दूल्हा दुल्हन सहित 13 लोग घायल हुए थे, जिसकी रिपोर्ट भानपुरी थाने में दर्ज की गई थी. हमलावर का पता लगाने के लिए बस्तर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन करके जांच पड़ताल की गई. टीम को पता चला कि इस घटना के पीछे दूल्हे की प्रेमिका का हाथ है, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमिका की पता तलाश शुरू की. प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया गया तो उसने एसिड से हमला करने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया."

डमरू ने शादी के कर दिया था इनकार: प्रेमिका ने बताया कि "करीब 7 साल पहले बस्तर के कावंडगांव में डमरु बघेल से होने के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. फिर दोनों ही लगातार संपर्क में रहे. इसी बीच डमरु बघेल ने किसी अन्य युवती से शादी तय कर ली और मुझे इसकी जानकारी नहीं दी. जब डमरू से शादी को लेकर पूछा तो डमरू ने शादी की बात से इनकार कर दिया. किसी व्यक्ति से पता चला कि डमरू की शादी किसी अन्य स्थान पर हो रही है." इस पर आक्रोशित होकर प्रेमिका बदला लेने का प्लान बनाने लगी. टीवी और मोबाइल पर एसिड हमले के बारे में जानकारी ली. जिस मिर्ची बाड़ी में काम करने के लिए जाती थी, वहां से ड्रिप पाइप साफ करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले एसिड को ही दूल्हे पर फेंकने की योजना बनाई.

यह भी पढ़ें- Kanker: देर रात काम से लौट रही थी युवती, सुनसान इलाका देखकर परिचित ने बनाया हवस का शिकार

जानिए, ऐसे दिया वारदात को अंजाम: प्रेमिका 19 अप्रैल को मिर्ची बाड़ी में काम करने के दौरान समय निकालकर पास के देवड़ा बाजार से टिन का डब्बा ले आई. मिर्ची बाड़ी से छूटने से पहले गोपनीय तरीके से भंडार में रखे एसिड को चुराकर डब्बे में भरकर सुरक्षित रख लिया. शाम को मिर्ची बाड़ी से घर जाने के लिए वह अपने साथियों के साथ पिकअप में सवार होकर निकली और अपने घर पहुंचने से पहले काम का बहाना बनाकर छोटे आमाबाल के पास उतर गई. दूल्हे की शादी में बज रहे बाजे की आवाज सुनकर विवाह स्थल तक पैदल पहुंची. आंधी की वजह से बिजली गुल थी और विवाह स्थल पर अंधेरा था. वहां एक दीया और कुछ मोबाइल की रोशनी ही थी. इसी दौरान समय निकालकर प्रेमिका ने दूल्हे की पहचान की. इसके बाद अपने पास रखे एसिड के डिब्बे का ढक्कन खोलकर पीछे से दूल्हे के ऊपर एसिड उंडेल दिया. फिर भीड़भाड़ और अंधेरा का फायदा उठाकर चुपचाप मौके से फरार हो गई थी. इस घटना में दूल्हा-दुल्हन के साथ ही 11 अन्य लोग घायल हुए हैं.

शादी समारोह में किया था एसिड अटैक

बस्तर: प्यार और इश्क में तेजाबी हमला. चौंक गए न, बस्तर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ कुछ ऐसा ही किया है. मामला एक शादी समारोह में एसिड अटैक से जुड़ा हुआ है. यहां, शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन पर एसिड से हमला करने के आरोप में 1 युवती को गिरफ्तार किया है. हमले के पीछे दूल्हे की प्रेमिका का ही हाथ था, जिसने बदला लेने की नीयत से दूल्हे के ऊपर एसिड से हमला किया. रविवार को एएसपी निवेदिता पाॅल ने मामले का खुलासा करते आरोपी प्रेमिका को मीडिया के सामने पेश किया.

दूल्हा दुल्हन समेत 13 लोग हुए है घायल: एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि "19 अप्रैल की शाम छोटे आमाबाल के शादी कार्यक्रम में अज्ञात आरोपी ने स्प्रिंकलर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर हमला किया गया था. इसमें दूल्हा दुल्हन सहित 13 लोग घायल हुए थे, जिसकी रिपोर्ट भानपुरी थाने में दर्ज की गई थी. हमलावर का पता लगाने के लिए बस्तर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन करके जांच पड़ताल की गई. टीम को पता चला कि इस घटना के पीछे दूल्हे की प्रेमिका का हाथ है, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमिका की पता तलाश शुरू की. प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया गया तो उसने एसिड से हमला करने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया."

डमरू ने शादी के कर दिया था इनकार: प्रेमिका ने बताया कि "करीब 7 साल पहले बस्तर के कावंडगांव में डमरु बघेल से होने के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. फिर दोनों ही लगातार संपर्क में रहे. इसी बीच डमरु बघेल ने किसी अन्य युवती से शादी तय कर ली और मुझे इसकी जानकारी नहीं दी. जब डमरू से शादी को लेकर पूछा तो डमरू ने शादी की बात से इनकार कर दिया. किसी व्यक्ति से पता चला कि डमरू की शादी किसी अन्य स्थान पर हो रही है." इस पर आक्रोशित होकर प्रेमिका बदला लेने का प्लान बनाने लगी. टीवी और मोबाइल पर एसिड हमले के बारे में जानकारी ली. जिस मिर्ची बाड़ी में काम करने के लिए जाती थी, वहां से ड्रिप पाइप साफ करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले एसिड को ही दूल्हे पर फेंकने की योजना बनाई.

यह भी पढ़ें- Kanker: देर रात काम से लौट रही थी युवती, सुनसान इलाका देखकर परिचित ने बनाया हवस का शिकार

जानिए, ऐसे दिया वारदात को अंजाम: प्रेमिका 19 अप्रैल को मिर्ची बाड़ी में काम करने के दौरान समय निकालकर पास के देवड़ा बाजार से टिन का डब्बा ले आई. मिर्ची बाड़ी से छूटने से पहले गोपनीय तरीके से भंडार में रखे एसिड को चुराकर डब्बे में भरकर सुरक्षित रख लिया. शाम को मिर्ची बाड़ी से घर जाने के लिए वह अपने साथियों के साथ पिकअप में सवार होकर निकली और अपने घर पहुंचने से पहले काम का बहाना बनाकर छोटे आमाबाल के पास उतर गई. दूल्हे की शादी में बज रहे बाजे की आवाज सुनकर विवाह स्थल तक पैदल पहुंची. आंधी की वजह से बिजली गुल थी और विवाह स्थल पर अंधेरा था. वहां एक दीया और कुछ मोबाइल की रोशनी ही थी. इसी दौरान समय निकालकर प्रेमिका ने दूल्हे की पहचान की. इसके बाद अपने पास रखे एसिड के डिब्बे का ढक्कन खोलकर पीछे से दूल्हे के ऊपर एसिड उंडेल दिया. फिर भीड़भाड़ और अंधेरा का फायदा उठाकर चुपचाप मौके से फरार हो गई थी. इस घटना में दूल्हा-दुल्हन के साथ ही 11 अन्य लोग घायल हुए हैं.

Last Updated : Apr 24, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.