संभल: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपनी बहन की ननद के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई कि उसे लेकर फरार हो गई. 7 महीने तक बहन की ननद के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने अब लौटकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस ने दोनों को परिजनों के साथ भेज दिया है.
यह दिलचस्प मामला संभल जिले के बहजोई कोतवाली इलाके के एक गांव का है, जहां की एक युवती अब से करीब 7 माह पहले घर से फरार हो गई थी. युवती के फरार होने के बाद पिता की ओर से बहजोई कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. हालांकि कुछ समय बाद जानकारी मिली कि घर से फरार हुई युवती मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन की ननद को साथ है. परिजन दोनों की तलाश में जुट गए.
काफी इधर-उधर जानकारी करने पर भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा. करीब सात माह बाद दोनों युवतियां रविवार को बहजोई कोतवाली पहुंच गईं, जहां एक युवती पुरुषों की वेशभूषा में पहुंची तो दूसरी बकायदा शादीशुदा महिला के वेश में थी. दोनों युवतियों ने पति पत्नी होने का दावा किया. दोनों ने दावा किया उन्होंने शादी रचा ली है. हालांकि समलैंगिक कानून नहीं होने से उन्हें मान्यता नहीं मिल रही.
पुलिस के अनुसार दोनों युवतियां नोएडा में एक कंपनी मे नौकरी करते हुए लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी लेकिन अब वह वापस घर लौट आई है. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं. दोनों ही युवतियों के परिवार वाले उन्हें परेशान न करें इसलिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पुलिस के अनुसार युवती अपनी बहन की ननंद को लेकर साथ गई थी. उनके बीच संबंध काफी पुराना है. दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ते कब बन गए इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी.
बहजोई कोतवाली प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि 7 माह पूर्व उनके क्षेत्र की एक युवती घर से चली गई थी जिसके बाद उसके पिता की ओर से थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी लेकिन अब युवती वापस लौट आई है इसलिए उसकी गुमशुदगी को खत्म कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों युवतियां लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती हैं. अदालत के दिशा निर्देश के अनुसार लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को कोई परेशान नहीं करें इसके लिए दोनों युवतियों की मदद की जाएगी. फिलहाल दोनों युवतियों को साथ में घर भेज दिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.