ETV Bharat / bharat

Lucknow News : नौ मिनट तक रुकी लिफ्ट में चिल्लाती रही बच्ची, वीडियो देख दहल जाएंगे आप

लखनऊ के जनेश्वर एन्क्लेव अपार्टमेंट में एक बच्ची लिफ्ट में फंस (Lucknow News) गई. वीडियो में दिख रही बच्ची रो रोकर बचाने की गुहार लगाती (Girl kept screaming in lift stopped) रही. काफी प्रयास के बाद लिफ्ट का गेट जब नहीं खुला तो वह रो रोकर चिल्लाने लगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 5:19 PM IST

लखनऊ में नौ मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही बच्ची

लखनऊ : राजधानी में कुर्सी रोड स्थित जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में रहने वाली सात वर्षीय एक बच्ची करीब नौ मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही. जिसका वीडियो कुछ देर बाद वायरल हो गया. वीडियो में दिख रही बच्ची लगातार लिफ्ट के भीतर मदद के लिए चीखती रही. परेशान हाल में बच्ची बुरी तरह से रो रही थी. वीडियो में बच्ची लिफ्ट खोलने का काफी प्रयास करने लगी.

गेट न खुलने पर बच्ची रो रोकर चिल्लाने लगी. लगभग नौ मिनट बाद जब लिफ्ट दोबारा ऑन हुई तो बच्ची को बाहर निकाला गया. बच्ची अब पूरी तरह से (Girl kept screaming in lift stopped) सकुशल है. अपार्टमेंट के आवंटियों ने बताया कि 'कुछ मिनट के भीतर कई बार बिजली की आवाजाही के चलते लिफ्ट पावर बैकअप नहीं ले सकी. इस वजह से लिफ्ट फंसी रही. इस दौरान पूरे अपार्टमेंट के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा.'

नौ मिनट तक रुकी लिफ्ट में चिल्लाती रही बच्ची
नौ मिनट तक रुकी लिफ्ट में चिल्लाती रही बच्ची

जनेश्वर एन्क्लेव के एक फ्लैट में आशीष अवस्थी किराए पर रहते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और सात वर्षीय बेटी ध्वनि अवस्थी भी रहती है. आशीष अवस्थी एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं. बुधवार की दोपहर ध्वनि स्कूल से आने के बाद लिफ्ट से अपने फ्लैट में जा रही थी. वह लिफ्ट के भीतर अकेली थी. आवंटी अजय ने बताया कि 'उनको जानकारी मिली की बच्ची लिफ्ट में फंस गई है.

लिफ्ट के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो चिल्लाती हुई बच्ची नजर आ रही थी. उन्होंने बताया कि 'इस दौरान लगातार बिजली की आवाजाही जारी थी इस वजह से पावर बैकअप पर लिफ्ट नहीं आ पाई. लगभग 9 मिनट तक बच्ची चिल्लाती रही. वह जोर-जोर से रो रही थी. आखिरकार लिफ्ट ऑन होने के बाद वह बाहर निकली. सभी ने बच्ची को शांत कराया और उसकी मां के हवाले कर दिया है. अजय ने बताया कि बिजली की आवाजाही के चलते ही बच्ची को दहशत और परेशानी हुई है.'

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के वरिष्ठ पदाधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि 'समय-समय पर लिफ्ट खराब होती रहती है, लेकिन इस बार समस्या बिजली की आवाजाही बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि जहां कहीं भी तकनीकी गड़बड़ी होगी, बातचीत करके उसको ठीक करवाया जाएगा.'

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'प्राधिकरण के जनेश्वर एन्क्लेव परियोजना में अकस्मात रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण एक लिफ्ट में बच्ची फंस गई थी. जिसे तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया. योजना के निवासियों से अनुरोध है कि 12 साल से छोटे बच्चों को लिफ्ट में सुरक्षा की दृष्टि से अकेले सफर न करने दें. लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा लिफ्टों के मेंटेनेंस का कांटेक्ट अनुभवी फर्म को ही दिया गया है.'

यह भी पढ़ें : MP:बीएमएचआरसी अस्पताल में लिफ्ट में फंसी रही महिला, डेढ़ घंटे बाद परिजन के हंगामे के बाद निकाला

यह भी पढ़ें : 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही मासूम, स्टाफ और बिल्डर पर लापरवाही का आरोप

लखनऊ में नौ मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही बच्ची

लखनऊ : राजधानी में कुर्सी रोड स्थित जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में रहने वाली सात वर्षीय एक बच्ची करीब नौ मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही. जिसका वीडियो कुछ देर बाद वायरल हो गया. वीडियो में दिख रही बच्ची लगातार लिफ्ट के भीतर मदद के लिए चीखती रही. परेशान हाल में बच्ची बुरी तरह से रो रही थी. वीडियो में बच्ची लिफ्ट खोलने का काफी प्रयास करने लगी.

गेट न खुलने पर बच्ची रो रोकर चिल्लाने लगी. लगभग नौ मिनट बाद जब लिफ्ट दोबारा ऑन हुई तो बच्ची को बाहर निकाला गया. बच्ची अब पूरी तरह से (Girl kept screaming in lift stopped) सकुशल है. अपार्टमेंट के आवंटियों ने बताया कि 'कुछ मिनट के भीतर कई बार बिजली की आवाजाही के चलते लिफ्ट पावर बैकअप नहीं ले सकी. इस वजह से लिफ्ट फंसी रही. इस दौरान पूरे अपार्टमेंट के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहा.'

नौ मिनट तक रुकी लिफ्ट में चिल्लाती रही बच्ची
नौ मिनट तक रुकी लिफ्ट में चिल्लाती रही बच्ची

जनेश्वर एन्क्लेव के एक फ्लैट में आशीष अवस्थी किराए पर रहते हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और सात वर्षीय बेटी ध्वनि अवस्थी भी रहती है. आशीष अवस्थी एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ाते हैं. बुधवार की दोपहर ध्वनि स्कूल से आने के बाद लिफ्ट से अपने फ्लैट में जा रही थी. वह लिफ्ट के भीतर अकेली थी. आवंटी अजय ने बताया कि 'उनको जानकारी मिली की बच्ची लिफ्ट में फंस गई है.

लिफ्ट के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो चिल्लाती हुई बच्ची नजर आ रही थी. उन्होंने बताया कि 'इस दौरान लगातार बिजली की आवाजाही जारी थी इस वजह से पावर बैकअप पर लिफ्ट नहीं आ पाई. लगभग 9 मिनट तक बच्ची चिल्लाती रही. वह जोर-जोर से रो रही थी. आखिरकार लिफ्ट ऑन होने के बाद वह बाहर निकली. सभी ने बच्ची को शांत कराया और उसकी मां के हवाले कर दिया है. अजय ने बताया कि बिजली की आवाजाही के चलते ही बच्ची को दहशत और परेशानी हुई है.'

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के वरिष्ठ पदाधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि 'समय-समय पर लिफ्ट खराब होती रहती है, लेकिन इस बार समस्या बिजली की आवाजाही बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि जहां कहीं भी तकनीकी गड़बड़ी होगी, बातचीत करके उसको ठीक करवाया जाएगा.'

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'प्राधिकरण के जनेश्वर एन्क्लेव परियोजना में अकस्मात रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण एक लिफ्ट में बच्ची फंस गई थी. जिसे तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया. योजना के निवासियों से अनुरोध है कि 12 साल से छोटे बच्चों को लिफ्ट में सुरक्षा की दृष्टि से अकेले सफर न करने दें. लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा लिफ्टों के मेंटेनेंस का कांटेक्ट अनुभवी फर्म को ही दिया गया है.'

यह भी पढ़ें : MP:बीएमएचआरसी अस्पताल में लिफ्ट में फंसी रही महिला, डेढ़ घंटे बाद परिजन के हंगामे के बाद निकाला

यह भी पढ़ें : 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही मासूम, स्टाफ और बिल्डर पर लापरवाही का आरोप

Last Updated : Oct 6, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.