रांची: राजधानी रांची के पुदांग ओपी क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय श्वेता ने आत्महत्या कर ली और आत्महत्या की वजह भी बड़ी अजीबोगरीब है. बताया जा रहा है श्वेता अपनी लंबाई को लेकर डिप्रेशन में थी. अपनी कम ऊंचाई को लेकर श्वेता के मन में इतनी हीन भावना भर कई कि उसने अपनी जिंदगी को ही खत्म कर लिया.
ये भी पढ़ें: मेडिकल छात्रा आत्महत्या मामला: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दायर की 970 पन्नों की चार्जशीट
श्वेता की आत्महत्या के बारे में जो बात बताई जा रही है वह बड़ी अजीब है. श्वेता अपनी हाइट को लेकर के काफी परेशान थी और इसी वजह से डिप्रेशन में चली गई. हालांकि परिवार लगातार इस बात को लेकर उसे समझाता रहा कि हाइट कोई बड़ी वजह नहीं है. इसको लेकर हीन भावना नहीं आनी चाहिए, लेकिन उसके बाद भी श्वेता के मन में यह बातें बैठती गईं. श्वेता के परिजनों ने बताया कि श्वेता के डिप्रेशन में जाने की सबसे बड़ी वजह उसकी तीन जगह पर शादी तय हुई जो कम हाइट की वजह से टूट गई. यही बात श्वेता के डिप्रेशन में जाने का सबसे बड़ा कारण बन गया.
रांची के प्रधान ओपी क्षेत्र में श्वेता अपनी बड़ी बहन शिल्पा के दशरथ एनक्लेव फ्लैट नंबर 603 में रहती थी. श्वेता के माता-पिता बिहार के अरवल के रहने वाले हैं. उसकी बहन शिल्पा ने बताया कि कुछ पारिवारिक कारणों से गुरुवार रात को वह बाहर गई थी. तभी पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि श्वेता ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है. पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने श्वेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.