ETV Bharat / bharat

गुजरात में खेत से बरामद हुए किशोरी के अवशेष, बलि देने का शक - girl body part recovered

गुजरात के गिर सोमनाथ में एक किशोरी के शव के अवशेष बरामद हुए हैं (Girl body part recovered from farm in Gujarat). पुलिस ने उसके पिता समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है. शक है कि बलि के लिए हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

girl body part recovered
गुजरात में खेत से बरामद हुए किशोरी के अवशेष
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:16 PM IST

धावागीर (गिर सोमनाथ) : धावागिर गांव में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के शव के कुछ अवशेष बरामद किए हैं Girl body part recovered from farm in Gujarat). पूरी घटना को लेकर गिर सोमनाथ जिला पुलिस की टीम ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि कहीं बलि के इरादे से बच्ची की हत्या तो नहीं की गई.

फिलहाल पूरे मामले में कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यहां से सभी साक्ष्य एकत्र कर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं. गिर सोमनाथ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 'मृतक नाबालिग लड़की के पिता समेत तीन-चार अन्य लोगों को पुलिस ने जांच के उद्देश्य से हिरासत में लिया है. मृत बच्ची के पिता पूरे मामले को लेकर पुलिस को उचित जवाब नहीं दे रहे हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है और बहुत गंभीरता से जांच की जा रही है.'

घटना स्थल से मिले सभी साक्ष्यों को पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद चीजें साफ हो जाएंगी. उसके बाद ही कहा जा सकता है कि ये बलि देने का मामला है या नहीं.

पढ़ें- Kerala Human Sacrifice : 'मानव बलि के बाद टुकड़ों में काटा, मांस बनाकर खाया'

धावागीर (गिर सोमनाथ) : धावागिर गांव में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के शव के कुछ अवशेष बरामद किए हैं Girl body part recovered from farm in Gujarat). पूरी घटना को लेकर गिर सोमनाथ जिला पुलिस की टीम ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि कहीं बलि के इरादे से बच्ची की हत्या तो नहीं की गई.

फिलहाल पूरे मामले में कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यहां से सभी साक्ष्य एकत्र कर विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं. गिर सोमनाथ जिले के पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 'मृतक नाबालिग लड़की के पिता समेत तीन-चार अन्य लोगों को पुलिस ने जांच के उद्देश्य से हिरासत में लिया है. मृत बच्ची के पिता पूरे मामले को लेकर पुलिस को उचित जवाब नहीं दे रहे हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है और बहुत गंभीरता से जांच की जा रही है.'

घटना स्थल से मिले सभी साक्ष्यों को पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद चीजें साफ हो जाएंगी. उसके बाद ही कहा जा सकता है कि ये बलि देने का मामला है या नहीं.

पढ़ें- Kerala Human Sacrifice : 'मानव बलि के बाद टुकड़ों में काटा, मांस बनाकर खाया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.