ETV Bharat / bharat

Stone Pelting In Begusarai: बेगूसराय की घटना पर भड़के गिरिराज, नीतीश से हिंदुओं को लेकर पूछे ये सवाल

बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी. इस पर बेगूसराय के स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह भड़क उठे और उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि क्या बेगूसराय में एक संप्रदाय के लोगों को पूजा पाठ नहीं करने देंगे. पढ़ें, विस्तार से.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 10:16 PM IST

गिरिराज सिंह का बयान.

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव की घटना हुई. विसर्जन जुलूस पर एक पक्ष की ओर से पत्थरबाजी के बाद दूसरे पक्ष ने भी जमकर बवाल काटा. पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया. बलिया थाना अंतर्गत मछली बाजार ऊपर टोला कर्पूरी चौक के पास हुई इस घटना के विरोध में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः Stone Pelting In Bihar: बेगूसराय में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण

"नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बेगूसराय में हिंदू देवी देवता का मंदिर हो और ना ही बेगूसराय के हिंदू पूजा पाठ कर सकें. गजवा ए हिंद सिर्फ बेगूसराय को बार-बार टारगेट क्यों करता है, यह हमें पता नहीं चलता है. कभी लव जिहाद की घटना होती है, कभी मंदिर तोड़ दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप सब कुछ देख रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि तुष्टीकरण की नीति अपनाकर वह यह सब करके खेल देखने का काम कर रहे हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री


नीतीश सरकार पर हमला: गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को आगाह करते हुए कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर जवाब देगी. उन्होंने नीतीश कुमार पर बेगूसराय में राजनीतिक साजिश के तहत हिंदुओं के पर्व त्योहार में पत्थर चलाये जाने का आरोप लगाया. कहा कि, इस दौरान प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे.

क्यों हुआ दो पक्षों में बवाल?: बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के लिए बलिया नगर परिषद ने बाजार की कुछ मीट दुकानों को बंद करा दिया था. जिस वजह से जब विसर्जन जुलूस वहां से निकल रहा था, तभी उन दुकानदारों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. उसके बाद वहां हालात बिगड़ गए. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस को देखते हुए जिन लोगों की दुकानें प्रशासन ने बंद कराई थी, उन्हीं लोगों ने पत्थरबाजी की थी.

इसे भी पढ़ेंः Giriraj Singh : 'बेगूसराय में हिंदू बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं'.. गिरिराज सिंह बोले- 'मैंने चूड़ी नहीं पहनी..'

गिरिराज सिंह का बयान.

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव की घटना हुई. विसर्जन जुलूस पर एक पक्ष की ओर से पत्थरबाजी के बाद दूसरे पक्ष ने भी जमकर बवाल काटा. पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया. बलिया थाना अंतर्गत मछली बाजार ऊपर टोला कर्पूरी चौक के पास हुई इस घटना के विरोध में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः Stone Pelting In Bihar: बेगूसराय में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण

"नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बेगूसराय में हिंदू देवी देवता का मंदिर हो और ना ही बेगूसराय के हिंदू पूजा पाठ कर सकें. गजवा ए हिंद सिर्फ बेगूसराय को बार-बार टारगेट क्यों करता है, यह हमें पता नहीं चलता है. कभी लव जिहाद की घटना होती है, कभी मंदिर तोड़ दिए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप सब कुछ देख रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि तुष्टीकरण की नीति अपनाकर वह यह सब करके खेल देखने का काम कर रहे हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री


नीतीश सरकार पर हमला: गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को आगाह करते हुए कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर जवाब देगी. उन्होंने नीतीश कुमार पर बेगूसराय में राजनीतिक साजिश के तहत हिंदुओं के पर्व त्योहार में पत्थर चलाये जाने का आरोप लगाया. कहा कि, इस दौरान प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे थे.

क्यों हुआ दो पक्षों में बवाल?: बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के लिए बलिया नगर परिषद ने बाजार की कुछ मीट दुकानों को बंद करा दिया था. जिस वजह से जब विसर्जन जुलूस वहां से निकल रहा था, तभी उन दुकानदारों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. उसके बाद वहां हालात बिगड़ गए. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस को देखते हुए जिन लोगों की दुकानें प्रशासन ने बंद कराई थी, उन्हीं लोगों ने पत्थरबाजी की थी.

इसे भी पढ़ेंः Giriraj Singh : 'बेगूसराय में हिंदू बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं'.. गिरिराज सिंह बोले- 'मैंने चूड़ी नहीं पहनी..'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.