नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी शादी कराने वाले एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. उसने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस अब प्रीति नाम की महिला की तलाश कर रही है, जो अब तक 10 से ज्यादा शादियां कर चुकी है. जानकारी के अनुसार, प्रीति शादी सिर्फ अमीर परिवार के लड़कों से करती है. फिर उनके करोड़ों की संपत्ति को हड़पने के लिए काफी षड्यंत्र करती है.
सबसे पहले इस गैंग ने 200 करोड़ की संपत्ति हड़पने के लिए कॉलेज की मालकिन के मंदबुद्धि बेटे से एक युवती की फर्जी तरीके से शादी कराई. बाद में उसकी संपत्ति पर प्रीति ने दावा ठोक दिया. मगर यह बात यहीं खत्म नहीं हुई. पूछताछ में पता चला कि यह गैंग इसी तरह से पहले भी दर्जनों लोगों को चूना लगा चुका है. कॉलेज मालकिन की बेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की नकली पत्नी मौके से फरार हो गई है, जो मास्टरमाइंड है.
इस तरह बनाया कॉलेज की मालिक को शिकार: इस गैंग के लोग शातिराना अंदाज से ऐसे लोगों की तलाश करते थे जिनकी करोड़ की संपत्ति हो और देखरेख करने वाला कोई ना हो. ऐसे लोगों को टारगेट करने के बाद यह लोग उस घर में किसी बहाने से एंट्री करते थे. उसके बाद मालिक के बेटे या भाई को फंसा कर उसकी संपत्ति को हड़पने की पुरजोर कोशिश करते थे.
इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की सुधा सिंह के दो निजी कॉलेज है. साथ ही उनके करोड़ों की प्रॉपर्टी भी है. कुछ साल पहले ही उनके पति की मौत हो गई थी. उनको एक बेटी और एक बेटा है. बेटी की शादी हो चुकी थी, और वह दिल्ली रहती थी. वहीं, महिला का बेटा मंदबुद्धि है. उसका केयरटेकर सचिन था, जो सुधा सिंह का परिचित था. उसने ही इस कहानी की स्क्रिप्ट तैयार की थी और इसी साल फरवरी में प्रीति को घर में नौकरी दिलवा दी.
सचिन इस बात को जानता था कि सुधा सिंह को कैंसर है और उनके बाद पूरी प्रॉपर्टी का मालिक उनका बेटा ही होगा. उसी दौरान महिला अपने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई. इलाज के दौरान अगस्त में उनकी मौत भी हो गई. यही से शुरू हुआ खेल. सचिन के प्लान के मुताबिक, महिला ने सुधा सिंह के बेटे के साथ नौकरानी की फर्जी शादी करा दी. कुछ फोटो भी उसने समाज में साझा किए, जिसके बाद खुद को वह सुधा सिंह की बहू बताते हुए घर पर काबिज हो गई और मालिकाना हक जमाने लगी.
हालांकि, ये इस बात को नहीं जानता था कि महिला ने मरने से पहले ही अपनी वसीयत अपनी बेटी के नाम कर दी थी. जब इस बारे में उनकी बेटी को पता चला कि महिला घर पर कब्जा जमाए हुए है और प्रॉपर्टी पर भी काबिज होना चाहती है, तो उसने इसकी एक लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस जांच में पूरा मामला सामने आया कि करोड़ों की प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए इस गैंग ने पूरा षड्यंत्र रचा था. पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया था. बाकी लोगों की तलाश जारी है.
प्रीति का अगला शिकार कौन? प्रीति अब तक दर्जन भर शादियां कर चुकी है. इनका अगला शिकार कोई भी हो सकता है. पहली बार यह गैंग पुलिस के शिकंजे में आया है. रोहतक की रहने वाली है. हैरत की बात है कि ज्यादातर शादियां जो की गई वह मंदिर में ही की गई है. इसके प्रमाण के रूप में कुछ फोटो ही मौजूद है. जाहिर है शातिर महिला के शातिराना अंदाज का पता लगाया जा सकता है. क्योंकि वह अपने खिलाफ कोई भी सबूत नहीं छोड़ना चाहती थी. लिहाजा कोई भी शादी रजिस्टर नहीं कराई गई. फोटो भी सिर्फ महिला और उसके गैंग के मोबाइल में रहते थे. ऐसे में पुलिस के लिए उसको पकड़ना बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें: