नई दिल्ली/गाजियाबादः इस समय मानसून के चलते भारी बारिश हो रही है. ऐसे में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सभी को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. देश की राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में भी कमोबेश यही हाल है. यहां भारी बारिश और खुले आसमान के नीचे एक बुजुर्ग महिला की चिता को अग्नि दी गई.
बता दें, बारिश से जलती चिता को बचाने के लिए परिजनों ने टीन शेड डाला. यह मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के एक गांव का है. यहां खुले आसमान और बारिश में जलती चिता का वीडियो वायरल हो रहा है.
लोनी इलाके के मांडला गांववासियों का आरोप है कि इलाके में श्मशान घाट की समुचित व्यवस्था नहीं है. अंतिम संस्कार के लिए या तो काफी दूर जाना पड़ता है या फिर गांव के पास जंगल जैसे खेत में नाम के लिए बने श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करना पड़ता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है.
इसमें एक चिता को जलते हुए देखा जा सकता है. जलती चिता के ऊपर कोई छत नहीं होने से मजबूरी की तस्वीर नजर आती है. बारिश हो रही है और चिता को ढकने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में टीन शेड का इस्तेमाल किया गया है. बताया जा रहा है कि इलाके की एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद भारी बारिश के चलते शव को दूर वाले श्मशान घाट नहीं ले जाया सका. इसके चलते जंगल में ही अंतिम संस्कार हुआ.
पढ़ें-हफ्ते भर से नहीं आई बिजली तो लाठी-डंडों के साथ 'ठीक करने' पहुंची भीड़
यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग विकास के नाम पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि गांववासियों के लिए कोई व्यवस्था की जानी चाहिए. इससे किसी मजबूरी भरी तस्वीर सामने ना आए. हालांकि, अभी तक इस वीडियो के मामले में प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. अब देखना होगा कि प्रशासन की तरफ से वीडियो की सत्यता को पता लगाकर कोई एक्शन लिया जाता है या नहीं.