नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बिल्डर ने अपने पड़ोस की छत पर एक संदिग्ध को देखकर उस पर गोली चला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज(SSP Ghaziabad Muniraj) का कहना है कि बिल्डर ने बयान दिया है जब उसने गोली चलाई उस दौरान कुछ लोग उसके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि डेड बॉडी पड़ोसी की छत से मिली है. बिल्डर ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई (shot to death in Ghaziabad) है.
दरअसल मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके का है. यहां पर बिल्डर योगेंद्र महावीर मावी परिवार के साथ रहते हैं. शुक्रवार तड़के उनका बेटा पानी पीने के लिए उठा. इस दौरान उसने रसोई में से कुछ संदिग्ध एक्टिविटी महसूस की. उसने अपने पिता को ये बात बताई, योगेंद्र ने उठकर देखा तो उनके घर के पास वाली छत पर कुछ संदिग्ध लोग नजर आए. बिल्डर ने पुलिस को बयान दिया है कि कुछ लोग उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, हड़बड़ी में उन्होंने गोली चला दी. गोली पड़ोस की छत पर मौजूद संदिग्ध व्यक्ति को लगी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: मोदीनगर में घर के अंदर मिला बुजुर्ग महिला का शव
फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. एसएसपी का कहना है कि बिल्डर के घर में दाखिल होने का प्रयास करने के कोई सबूत फिलहाल नहीं मिले हैं. कोई लूटपाट भी नहीं हुई है. सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं जिस व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है उसके बारे में आगे की पड़ताल की जा रही है. उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है.
मामले में एसएसपी का कहना है कि हर पहलू की जांच की जाएगी, जिससे पता चल पाए कि वाकई जो व्यक्ति पड़ोस वाली छप पर पहुंचा था वह लुटेरा है या कोई और है. पड़ोस वाले घर के लोगों से भी पूछताछ की गई है, जिनका पूरा परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रहता है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन ने बुजुर्ग को लोहे की राड और डंडे से पीटा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप