नई दिल्ली : गुजरात की घाटलोडिया सीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जीत ली है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव जीतने के बाद कहा कि गुजरात की जनता ने संदेश दिया है कि वह भाजपा के साथ रहेगी. गुजरात की जनता ने राज्य का अपमान करने वालों को करारा जवाब दिया है. हम आगे गुजरात की प्रगति के लिए काम करने का लक्ष्य रखेंगे. गुजरात में मिली बड़ी जीत से भाजपा ने एक नया संदेश दिया है.
गुजरात की घाटलोडिया सीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खुद भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. दो मुख्यमंत्री देने वाली सीट पर सबकी नजर थी. घाटलोडिया सीट गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में आने के कारण यहां तीनों राजनीतिक दलों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंकी है. यहां भूपेंद्र पटेल के खिलाफ कांग्रेस ने अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद अमी याग्निक को मुकाबले में उतारकर लड़ाई को कठिन बनाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने भाजपा पर अपना भरोसा जताया. आम आदमी पार्टी ती तरफ से मैदान में आए विजय पटेल कोई करिश्मा न दिखा सके.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मैदान में होने से अहमदाबाद जिले के घाटलोडिया सीट सबसे चर्चित सीट बन गई थी. आपको बता दें कि 2008 में हुए परिसीमन के बाद घाटलोडिया सीट अस्तित्व में आई थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी की आनंदी बेन पटेल जीती थीं और वह राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं. उसके बाद लगातार बदल रहे मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीते भूपेंद्र पटेल भी शामिल हो गए. इस तरह से यहां से जीते अब तक दोनों विधायक राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को एक लाख 17 हजार से ज्यादा मतों हराया था.
इसे भी पढ़ें.. Gujarat Election Result : घाटलोडिया से भूपेंद्र पटेल जीते