ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन निकाह : जर्मनी का इंजीनियर दूल्हा और कानपुर की BTECH दुल्हन जूम पर बोले- कबूल है, कबूल है, कबूल है - कानपुर जूम पर ऑनलाइन निकाह

टेक्नोलॉजी के इस दौर में रीति-रिवाज और परंपराएं भी उसी के अनुरूप ढलती जा रही हैं. इसकी बानगी देखने को मिली कानपुर में. जहां कानपुर की दुल्हन का जर्मनी के दूल्हे से (Kanpur bride meets German groom) ऑनलाइन निकाह (online nikah) हुआ.

कानपुर में ऑनलाइन निकाह.
कानपुर में ऑनलाइन निकाह.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 5:07 PM IST

कानपुर में ऑनलाइन निकाह.

कानपुर: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी हाजी फरहत के घर में बेटी के निकाह की जो खुशियां आईं, वह बहुत अनूठी थीं. हाजी फरहत ने बेटी के निकाह को लेकर कई तरह की तैयारियां कर रखी थीं, मगर बेटी मदीहा का निकाह जर्मनी में बैठे मो.हस्सान से बुधवार को ऑनलाइन हुआ. सिविल लाइंस स्थित एम्पायर एस्टेट मस्जिद में दोनों पक्षों के रिश्तेदार मौजूद रहे. जर्मनी में मौजूद मो.हस्सान ने ऑनलाइन ही तीन बार कबूल है, कबूल है... कहकर निकाह कर लिया.

दूल्हे के कानपुर आने के बाद होगा समारोह

हाजी फरहत ने बेटी की शादी को लेकर कई अरमान संजो रखे थे. ऑनलाइन निकाह के चलते वे पूरे नहीं हुए. परिवार के सदस्यों की भी हसरतें अधूरी रह गईं. ऐसे में रिश्तेदारों ने उन्हें समझाया. कहा कि परेशान मत होइए, दो से तीन माह में जब दूल्हा मो. हस्सान कानपुर आएगा तो सभी रीति-रिवाजों के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा. वहीं कानपुर में ऑनलाइन निकाह की काफी चर्चा रही.

बेटी ने किया बीटेक, मो.हस्सान ने मलेशिया से की एमटेक की पढ़ाई

हाजी फरहत ने बताया कि बेटी मदीहा हुसैन ने इंजीनियरिंग (बीटेक) की पढ़ाई की है. वहीं मो. हस्सान ने मलेशिया से एमटेक किया है. मो.हस्सान इंजीनियर हैं और मौजूदा समय में जर्मनी में नौकरी करते हैं. जो भी इस ऑनलाइन निकाह में शामिल हुआ, यही कहा कि कानपुर की दुल्हन को जर्मनी का दूल्हा मिल गया है. हाजी फरहत ने बताया कि डिजिटल दुनिया के इस दौर में अब ऑनलाइन निकाह भी शुरू हो गया है. सभी लोग इस नई परंपरा से वाकिफ हो रहे हैं और किसी को ऐतराज भी नहीं है. कहा कि ऑनलाइन निकाह से सभी रिश्तेदार भी खुश हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में अब ड्राइवर की मदद के बिना ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो, रेलवे अफसरों ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें : दिल्ली में दमघोंटू हवा से निजात दिलाएगा आईआईटी कानपुर, बिन बादल होगी बरसात

कानपुर में ऑनलाइन निकाह.

कानपुर: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी हाजी फरहत के घर में बेटी के निकाह की जो खुशियां आईं, वह बहुत अनूठी थीं. हाजी फरहत ने बेटी के निकाह को लेकर कई तरह की तैयारियां कर रखी थीं, मगर बेटी मदीहा का निकाह जर्मनी में बैठे मो.हस्सान से बुधवार को ऑनलाइन हुआ. सिविल लाइंस स्थित एम्पायर एस्टेट मस्जिद में दोनों पक्षों के रिश्तेदार मौजूद रहे. जर्मनी में मौजूद मो.हस्सान ने ऑनलाइन ही तीन बार कबूल है, कबूल है... कहकर निकाह कर लिया.

दूल्हे के कानपुर आने के बाद होगा समारोह

हाजी फरहत ने बेटी की शादी को लेकर कई अरमान संजो रखे थे. ऑनलाइन निकाह के चलते वे पूरे नहीं हुए. परिवार के सदस्यों की भी हसरतें अधूरी रह गईं. ऐसे में रिश्तेदारों ने उन्हें समझाया. कहा कि परेशान मत होइए, दो से तीन माह में जब दूल्हा मो. हस्सान कानपुर आएगा तो सभी रीति-रिवाजों के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा. वहीं कानपुर में ऑनलाइन निकाह की काफी चर्चा रही.

बेटी ने किया बीटेक, मो.हस्सान ने मलेशिया से की एमटेक की पढ़ाई

हाजी फरहत ने बताया कि बेटी मदीहा हुसैन ने इंजीनियरिंग (बीटेक) की पढ़ाई की है. वहीं मो. हस्सान ने मलेशिया से एमटेक किया है. मो.हस्सान इंजीनियर हैं और मौजूदा समय में जर्मनी में नौकरी करते हैं. जो भी इस ऑनलाइन निकाह में शामिल हुआ, यही कहा कि कानपुर की दुल्हन को जर्मनी का दूल्हा मिल गया है. हाजी फरहत ने बताया कि डिजिटल दुनिया के इस दौर में अब ऑनलाइन निकाह भी शुरू हो गया है. सभी लोग इस नई परंपरा से वाकिफ हो रहे हैं और किसी को ऐतराज भी नहीं है. कहा कि ऑनलाइन निकाह से सभी रिश्तेदार भी खुश हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में अब ड्राइवर की मदद के बिना ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो, रेलवे अफसरों ने दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें : दिल्ली में दमघोंटू हवा से निजात दिलाएगा आईआईटी कानपुर, बिन बादल होगी बरसात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.