ETV Bharat / bharat

वाह, क्या आइडिया है! बिहार के विक्की ने बनाया ऐसा डिवाइस, अब नहीं चोरी होगी आपकी बाइक - भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव

बिहार के गया निवासी विक्की यादव ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना सुनकर वैज्ञानिक बन गये. गाने में 'वेवरेट शब्द' से मिले आइडिया के आधार पर बाइक और बड़े वाहन में चोरी रोकने वाला एक नया यंत्र बना दिया. विक्की का दावा है कि यह जीपीएस सिस्टम से अलग है. पढ़ें विक्की के आविष्कार की कहानी..

बाइक चोरी रोकने वाला यंत्र बनाने वाले विक्की यादव की कहानी
बाइक चोरी रोकने वाला यंत्र बनाने वाले विक्की यादव की कहानी
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 10:23 AM IST

गयाः बिहार के गया के एक युवक ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के '...बजे रिंगटोन' के गाने से कमाल कर दिया. इस गाने में 'वेवरेट शब्द' का यूज किया गया था. 'वेवरेट' (फेवरेट) शब्द दिमाग में कौंधते से ही युवक ने एक डिवाइस बनाने पर काम शुरू कर दिया और आज ऐसी तकनीक बना दी (Vicky Yadav Designed Device To Prevent Bike Theft) है कि यदि बाइक चोरी का प्रयास किया जाता है तो सीधा पर मोबाइल पर अलर्ट का कॉल जाएगा. वहीं यदि चार पहिया वाहन में आग लग जाती है या चालक सो जाता है तो वह ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सीएम नीतीश से लगाई गुहार, कहा- मेरी बीवी-बेटी को रेप की धमकी दे रहा

"इस डिवाइस का उपयोग यदि कोई करता है, तो उसकी बाइक या चार पहिया वाहन चोरी नहीं होगी. ट्रक में इस तरह की डिवाइस का प्रयोग किया जाता है और यदि उस ट्रक में आग लग जाती है तो वाहन अपने आप बंद हो जाएगा. अगर वाहन का चालक सो जाता है तो भी डिवाइस के कारण वाहन ऑटोमेटिक तरीके बंद हो जाएगी. सरकार से मदद की जरूरत है, ताकि वह इस क्षेत्र में काफी कुछ आगे बढ़ सके."- विक्की यादव, डिवाइस बनाने वाला युवक


गया के विक्की का आविष्कारः ऐसा कमाल गया के विक्की यादव नाम (Gaya Youth Vicky Yadav) के शख्स ने किया है. यह शख्स जिले के वजीरगंज प्रखंड का रहने वाला है. बजे रिंगटोन का भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव ने गाया था. इसमें वेवरेट शब्द का इस्तेमाल हुआ था. इस शब्द के के गाने में उपयोग होने से विक्की यादव के दिमाग में एक आईडिया आया था, जिसमें उसने वेवरेट से ऐसी डिवाइस बनाने की तैयारी शुरू कर दी, जिससे बाइक-चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है. विक्की यादव ने इस डिवाइस को बनाने में चंद महीने का समय लगाया. लगातार कड़ी मेहनत के बाद डिवाइस बनाने में सफलता हासिल कर ली.

बाइक चोरी होते ही जाएगा कॉलः विक्की यादव का दावा है कि उसकी बनाई डिवाइस काफी कारगर है. दावा यह है, कि यदि इस डिवाइस का उपयोग कोई करता है, तो उसकी बाइक या चार पहिया वाहन चोरी नहीं होगी. वहीं, बड़े वाहन में यदि आग लगती है या उसका चालक सो जाता है, तो उस स्थिति में भी यह डिवाइस कारगर साबित होगी. दावा है कि यदि कोई बाइक की चोरी करने का प्रयास करता है, तो सबसे पहले उसके मालिक के पास अलर्ट वाला कॉल जाएगा. इसके साथ ही जिसने भी बाइक को हाथ लगाया है, चोरी का प्रयास कर रहा है, उसकी बातचीत को भी सुना जा सकेगा. इस डिवाइस के जरिए बाइक मालिक भी बैठे-बैठे बाइक को बंद कर सकेगा. यदि कोई 100 किलोमीटर भी दूर हो तो भी यह डिवाइस काम करेगी. विक्की यादव अपने इस दावे को कई लोगों के सामने करके भी दिखाया है.


डिवाइस की खासियत देख हैं हैरानः उसकी इस तरह की डिवाइस को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. क्योंकि यह 2 तरह से फायदेमंद है. एक तो जैसे ही कोई बाइक चोरी का प्रयास करेगा वैसे ही अलर्टवाला कॉल आ जाएगा. वहीं बाइक मालिक चाहे तो जहां से वह मौजूद है वहां से ही अपनी बाइक को स्विच ऑन की हालत में भी स्विच ऑफ कर देगा. वही बाइक बंद होने के बाद बाइक चोरी का प्रयास करने वाला अपराधी जो कुछ बात करता है, वह भी सुनी जा सकेगी. इससे अपराधी की भी पहचान हो सकेगी.

सेंसर बम बनाने का भी करता है दावाः विक्की यादव अब सेंसर बम बनाने के भी दावा कर रहा है. हालांकि वह इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं देता है, लेकिन बताता है कि जल्द ही सेंसर बम लेकर आएगा, जो भारतीय सैनिकों के लिए काफी फायदेमंद होगी.


ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए युवक ने बनाया स्वचालित ब्रेकिंग सिस्टम

गयाः बिहार के गया के एक युवक ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के '...बजे रिंगटोन' के गाने से कमाल कर दिया. इस गाने में 'वेवरेट शब्द' का यूज किया गया था. 'वेवरेट' (फेवरेट) शब्द दिमाग में कौंधते से ही युवक ने एक डिवाइस बनाने पर काम शुरू कर दिया और आज ऐसी तकनीक बना दी (Vicky Yadav Designed Device To Prevent Bike Theft) है कि यदि बाइक चोरी का प्रयास किया जाता है तो सीधा पर मोबाइल पर अलर्ट का कॉल जाएगा. वहीं यदि चार पहिया वाहन में आग लग जाती है या चालक सो जाता है तो वह ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सीएम नीतीश से लगाई गुहार, कहा- मेरी बीवी-बेटी को रेप की धमकी दे रहा

"इस डिवाइस का उपयोग यदि कोई करता है, तो उसकी बाइक या चार पहिया वाहन चोरी नहीं होगी. ट्रक में इस तरह की डिवाइस का प्रयोग किया जाता है और यदि उस ट्रक में आग लग जाती है तो वाहन अपने आप बंद हो जाएगा. अगर वाहन का चालक सो जाता है तो भी डिवाइस के कारण वाहन ऑटोमेटिक तरीके बंद हो जाएगी. सरकार से मदद की जरूरत है, ताकि वह इस क्षेत्र में काफी कुछ आगे बढ़ सके."- विक्की यादव, डिवाइस बनाने वाला युवक


गया के विक्की का आविष्कारः ऐसा कमाल गया के विक्की यादव नाम (Gaya Youth Vicky Yadav) के शख्स ने किया है. यह शख्स जिले के वजीरगंज प्रखंड का रहने वाला है. बजे रिंगटोन का भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव ने गाया था. इसमें वेवरेट शब्द का इस्तेमाल हुआ था. इस शब्द के के गाने में उपयोग होने से विक्की यादव के दिमाग में एक आईडिया आया था, जिसमें उसने वेवरेट से ऐसी डिवाइस बनाने की तैयारी शुरू कर दी, जिससे बाइक-चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है. विक्की यादव ने इस डिवाइस को बनाने में चंद महीने का समय लगाया. लगातार कड़ी मेहनत के बाद डिवाइस बनाने में सफलता हासिल कर ली.

बाइक चोरी होते ही जाएगा कॉलः विक्की यादव का दावा है कि उसकी बनाई डिवाइस काफी कारगर है. दावा यह है, कि यदि इस डिवाइस का उपयोग कोई करता है, तो उसकी बाइक या चार पहिया वाहन चोरी नहीं होगी. वहीं, बड़े वाहन में यदि आग लगती है या उसका चालक सो जाता है, तो उस स्थिति में भी यह डिवाइस कारगर साबित होगी. दावा है कि यदि कोई बाइक की चोरी करने का प्रयास करता है, तो सबसे पहले उसके मालिक के पास अलर्ट वाला कॉल जाएगा. इसके साथ ही जिसने भी बाइक को हाथ लगाया है, चोरी का प्रयास कर रहा है, उसकी बातचीत को भी सुना जा सकेगा. इस डिवाइस के जरिए बाइक मालिक भी बैठे-बैठे बाइक को बंद कर सकेगा. यदि कोई 100 किलोमीटर भी दूर हो तो भी यह डिवाइस काम करेगी. विक्की यादव अपने इस दावे को कई लोगों के सामने करके भी दिखाया है.


डिवाइस की खासियत देख हैं हैरानः उसकी इस तरह की डिवाइस को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. क्योंकि यह 2 तरह से फायदेमंद है. एक तो जैसे ही कोई बाइक चोरी का प्रयास करेगा वैसे ही अलर्टवाला कॉल आ जाएगा. वहीं बाइक मालिक चाहे तो जहां से वह मौजूद है वहां से ही अपनी बाइक को स्विच ऑन की हालत में भी स्विच ऑफ कर देगा. वही बाइक बंद होने के बाद बाइक चोरी का प्रयास करने वाला अपराधी जो कुछ बात करता है, वह भी सुनी जा सकेगी. इससे अपराधी की भी पहचान हो सकेगी.

सेंसर बम बनाने का भी करता है दावाः विक्की यादव अब सेंसर बम बनाने के भी दावा कर रहा है. हालांकि वह इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं देता है, लेकिन बताता है कि जल्द ही सेंसर बम लेकर आएगा, जो भारतीय सैनिकों के लिए काफी फायदेमंद होगी.


ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए युवक ने बनाया स्वचालित ब्रेकिंग सिस्टम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.