अहमदाबाद : गुजरात के समलैंगिक राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल ने 6 जुलाई, 2022 को ओहियो के कोलंबस के एक चर्च में डीएंड्रे रिचर्डसन के साथ शादी की. इस बात की जानकारी डीएंड्रे रिचर्डसन ने अपने फेसबुक पर दी. प्रिंस मानवेंद्र सिंह और डीएंड्रे रिचर्डसन कई सालों से साथ रह रहे हैं. एंड्रयू रिचर्डसन ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र शेयर किया है. राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल का जन्म गुजरात के एक राजघराने में हुआ था.
पढे़ं : Same Sex Marriage : कोलकाता में समलैंगिक शादी, तस्वीरें वायरल
राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल शाही परिवार से इकलौते ऐसे शख्स थे जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपने 'गे' होने की बात स्वीकार की थी. बाद में उन्हें उनके परिवार ने त्याग दिया. उनके परिजनों ने उन पर परिवार की बदनामी करने का भी आरोप लगाया. गुजरात के महाराज राजपीपला के बेटे मानवेंद्र को कई सालों तक अपनी सेक्सुअलिटी छिपाकर रखने को मजबूर होना पड़ा. वह एक दोहरी जिंदगी जीने को मजबूर थे. 1991 में मध्य प्रदेश के झाबुआ की राजकुमारी से उनकी शादी भी करा दी गई. राजकुमार मानवेंद्र को एक झूठ की जिंदगी जीनी पड़ रही थी और उनकी शादी भी असल मायनों में अधूरी ही थी.
-
This week, Sens. @nickieantonio and @HearcelCraig, Leader @Russo4Ohio and other elected officials and advocates from @EqualityOhio welcomed to the Statehouse Prince Manvendra Singh Gohil of India – the world's first openly gay royal – and his husband, Duke DeAndre Richardson. pic.twitter.com/IYeutmi7RW
— Ohio Senate Dems (@OhioSenateDems) July 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This week, Sens. @nickieantonio and @HearcelCraig, Leader @Russo4Ohio and other elected officials and advocates from @EqualityOhio welcomed to the Statehouse Prince Manvendra Singh Gohil of India – the world's first openly gay royal – and his husband, Duke DeAndre Richardson. pic.twitter.com/IYeutmi7RW
— Ohio Senate Dems (@OhioSenateDems) July 7, 2022This week, Sens. @nickieantonio and @HearcelCraig, Leader @Russo4Ohio and other elected officials and advocates from @EqualityOhio welcomed to the Statehouse Prince Manvendra Singh Gohil of India – the world's first openly gay royal – and his husband, Duke DeAndre Richardson. pic.twitter.com/IYeutmi7RW
— Ohio Senate Dems (@OhioSenateDems) July 7, 2022
जब वह अपने इस राज को और भीतर छुपाकर नहीं रख पाए तो उन्होंने अपनी पत्नी को अपने सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में सब कुछ सच-सच बता दिया. शादी के एक साल बाद ही उनकी पत्नी ने उनसे तलाक के लिए अर्जी दे दी . हालांकि उस वक्त तलाक देना बहुत ही असामान्य बात थी. राजकुमार मानवेंद्र ने बाकी लोगों की तरह तलाक के बाद कई सालों तक यह बात छिपाए रखी. उनकी पत्नी ने उनसे वादा किया कि वह उनकी सेक्सुअलिटी के बारे में किसी को नहीं बताएंगी.
पढ़ें: इंग्लैंड की मशहूर क्रिकेटर ने की समलैंगिक शादी
लेकिन अब भी यह इतना आसान नहीं था. 2002 में प्रिंस मानवेंद्र को नर्वस ब्रेकडाउन हुआ और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. यहीं पर सायकायट्रिस्ट ने उनके पैरेंट्स को बताया कि वह गे हैं. इसके बाद उनके पैरेंट्स ने दबाव डाला कि उनकी सेक्सुअलिटी को छिपाकर ही रखा जाए. उन्होंने मेडिकल और धार्मिक दोनों ही तरीकों से उनका 'इलाज' कराने की कोशिश की. हालात तब और मुश्किल हो गए जब प्रिंस ने सार्वजनिक तौर पर अपने गे होने की बात स्वीकार कर ली. दुनिया भर में यह खबर चर्चा का विषय बन गई. उनके गृहराज्य में उनके पुतले जलाए गए और लोगों ने उनसे टाइटल छीनने की बात कही.
पैरेंट्स ने भी सार्वजनिक तौर पर अपने बेटे को जायदाद से बेदखल करने व सभी तरह के संबंध तोड़ने का ऐलान कर पल्ला झाड़ लिया. एक इंटरव्यू में प्रिंस ने कहा था, भारत में सार्वजनिक तौर पर खुलकर आना बहुत ही मुश्किल है. समाज पैरेंट्स को यह बात स्वीकार ही नहीं करने देती है. पैरेंट्स अपने बच्चों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं और विपरीत लिंग के शख्स से शादी करने को मजबूर कर देते हैं. कई लोग मुझे बताते हैं कि उन्हें पैरेंट्स ने जान से मारने की धमकी दी है. कई ऐसे लोग हैं जो अपनों के डर के चलते शादी के बंधन में बंध जाते हैं.