नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Death Threat) को मेल के जरिए धमकी दिए जाने का सिलसिला नहीं थम रहा है. शनिवार को एक बार फिर उन्हें मेल भेजकर धमकी दी गई है. पाकिस्तान के कराची से भेजे जा रहे इस मेल में मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान का नाम भी लिखा गया है. मेल में लिखा गया है कि डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान भी उसे नहीं बचा पाएंगी. सांसद की तरफ से इस बाबत पुलिस को शिकायत की गई है.
जानकारी के अनुसार, बीते 23 नवंबर को पूर्वी दिल्ली के सांसद को मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह धमकी आईएसआईएस कश्मीर नाम से बनाई गई ईमेल आईडी से दी गई थी. उन्होंने इसे लेकर मध्य जिला डीसीपी को शिकायत की थी. अगले ही दिन एक बार फिर दोपहर के समय उनके मेल पर धमकी आई थी. इस मेल के साथ उनके घर का छह सेकंड का एक वीडियो भी भेजा गया था. मेल में लिखा गया था कि वे 23 नवंबर को गौतम गंभीर को मारना चाहते थे, लेकिन वह बच गए.
दिल्ली पुलिस की टीम ने जब इस मामले को लेकर छानबीन की तो पता चला कि यह मेल पाकिस्तान के कराची से भेजा गया है. यह भी पता चला कि यह ईमेल आईडी कुछ दिन पहले ही बनाई गई है. इसे लेकर पुलिस टीम छानबीन कर रही थी.
इस बीच शनिवार को एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को एक अन्य मेल भेजकर धमकी दी गई है. इस मेल में यह लिखा गया है कि वह कश्मीर को लेकर राजनीति न करें. उन्होंने इस ईमेल के बारे में दिल्ली पुलिस को अवगत कराया है. पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir Death Threats: घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने शुरू की जांच
इन धमकियों को ध्यान में रखते हुए मध्य जिला पुलिस ने उनके घर पर सुरक्षा बढ़ा रखी है. वहां पर पीसीआर के साथ लोकल पुलिस को भी तैनात किया गया है. वहीं उनकी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.