नई दिल्ली : अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (USIBC) ने अडाणी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) को वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है. यूएसआईडीसी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि नयी दिल्ली में सात सितंबर को होने वाले इंडिया आइडियाज समिट में अडाणी को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड दिया जाएगा.
यूएसआईबीसी के इस सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर (Minister of External Affairs S. Jaishankar), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Minister of Finance Nirmala Sitharaman) और अमेरिका की ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रैनहोम (Jennifer Granholm) के शामिल होने की संभावना है. यह पुरस्कार वर्ष 2007 से ही भारत और अमेरिका के शीर्ष उद्यमियों को द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए दिया जाता है.
अभी तक यह पुरस्कार अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नास्डैक की प्रमुख एडेना फ्रीडमैन, फेडेक्स कॉरपोरेशन के प्रमुख फ्रेड स्मिथ और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक जैसी हस्तियों को दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- गौतम अडानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लुई वुइटन प्रमुख से आगे निकल गए
(पीटीआई-भाषा)