ETV Bharat / bharat

नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत के समर्थन में गौ रक्षकों की महापंचायत, सीबीआई जांच की मांग - बोलेरो कांड ताजा समाचार

नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत की पत्नी से मारपीट मामले को लेकर पलवल में महापंचायत हुई. गौ रक्षकों ने पलवल में श्रीकांत के समर्थन में ये महापंचायत की. जिसमें उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की.

gau raksha dal mahapanchayat in palwal
gau raksha dal mahapanchayat in palwal
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 6:51 PM IST

पलवल: नासिर जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के पांच गौ रक्षकों पर मामला दर्ज किया है. जिसके विरोध में पलवल में गौ रक्षकों ने महापंचायत कर सभी एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. हथीन में गौ रक्षकों की महापंचायत की अध्यक्षता 52 पालो के अध्यक्ष अरुण जैलदार ने की थी. इस महापंचायत में हिंदू संगठन और स्थानीय लोग भी शामिल हुए. जिसमें फैसला किया गया कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई के जरिए करवाई जानी चाहिए.

अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे. गौ रक्षकों ने दावा किया कि इस मामले में बेवजह गौ रक्षकों के फंसाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस ने नूंह में श्रीकांत के घर दबिश दी थी. जहां राजस्थान पुलिस ने श्रीकांत के परिजन और गर्भवती पत्नी से मारपीट की. परिजनों का आरोप है कि इसी वजह से श्रीकांत के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई. गौ रक्षकों ने राजस्थान पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया और आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गैंगवार: घर के सामने टैक्सी चालक को गोलियों से भूना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि किसी भी तरह की स्थिति निपटा जा सके. गौ रक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो मौजूदा सरकार को आगामी चुनाव में बड़ा खामियाजा उठाना पड़ेगा. उन्होंने राजस्थान पुलिस पर कार्रवाई की मांग की. महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे अरुण जैलदार ने कहा कि गोवध पर पूरी तरह से रोक लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए. राजस्थान पुलिस के द्वारा निर्दोष लोगों को इस केस में ना फंसाया जाए और मामले की सीबीआई स्तर पर जांच कराई जाए.

पलवल: नासिर जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के पांच गौ रक्षकों पर मामला दर्ज किया है. जिसके विरोध में पलवल में गौ रक्षकों ने महापंचायत कर सभी एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. हथीन में गौ रक्षकों की महापंचायत की अध्यक्षता 52 पालो के अध्यक्ष अरुण जैलदार ने की थी. इस महापंचायत में हिंदू संगठन और स्थानीय लोग भी शामिल हुए. जिसमें फैसला किया गया कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई के जरिए करवाई जानी चाहिए.

अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे. गौ रक्षकों ने दावा किया कि इस मामले में बेवजह गौ रक्षकों के फंसाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस ने नूंह में श्रीकांत के घर दबिश दी थी. जहां राजस्थान पुलिस ने श्रीकांत के परिजन और गर्भवती पत्नी से मारपीट की. परिजनों का आरोप है कि इसी वजह से श्रीकांत के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई. गौ रक्षकों ने राजस्थान पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया और आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गैंगवार: घर के सामने टैक्सी चालक को गोलियों से भूना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि किसी भी तरह की स्थिति निपटा जा सके. गौ रक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो मौजूदा सरकार को आगामी चुनाव में बड़ा खामियाजा उठाना पड़ेगा. उन्होंने राजस्थान पुलिस पर कार्रवाई की मांग की. महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे अरुण जैलदार ने कहा कि गोवध पर पूरी तरह से रोक लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए. राजस्थान पुलिस के द्वारा निर्दोष लोगों को इस केस में ना फंसाया जाए और मामले की सीबीआई स्तर पर जांच कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.