ETV Bharat / bharat

मुंबई के चेंबूर में गारमेंट फैक्ट्री का स्लैब गिरा, एक की मौत, नौ घायल - मुंबई गारमेंट फैक्ट्री का स्लैब गिरा

मुंबई के चेंबूर इलाके में स्लैब का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हुए हैं.

Etv Bharat
गारमेंट फैक्ट्री का स्लैब गिरा
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 11:06 PM IST

मुंबई: मुंबई के चेंबूर इलाके में स्लैब का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हुए हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि हादसे में कुल 10 घायल हुए थें, जिनमें से एक की मौत हो गई, दो को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और सात को भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है.

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी उपनगर चेंबूर में गुरुवार को एक औद्योगिक इकाई का स्लैब गिरने से एक 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घटना चेंबूरके गणेश नगर इलाके की है. यहां पुष्पक परिसर में दोपहर करीब सवा तीन बजे ये हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि पीड़ित झुग्गी-झोपड़ी के बहुल इलाके में रहने वाले और एक कपड़ा कारखाने के मजदूर थे.

अधिकारी ने कहा कि श्रमिकों में से एक मुरारी झा की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि घटना में घायल दो महिलाओं को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना के समय कई लोग फैक्ट्री और उसके बगल की अन्य गारमेंट इकाइयों में काम कर रहे थे इसलिए स्लैब ढहने के बाद आसपास के इलाकों के लोगों ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया. अधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले घायलों को अस्पताल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- मुंबई में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, एक की मौत 16 लोग घायल

मुंबई: मुंबई के चेंबूर इलाके में स्लैब का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हुए हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि हादसे में कुल 10 घायल हुए थें, जिनमें से एक की मौत हो गई, दो को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और सात को भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है.

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी उपनगर चेंबूर में गुरुवार को एक औद्योगिक इकाई का स्लैब गिरने से एक 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घटना चेंबूरके गणेश नगर इलाके की है. यहां पुष्पक परिसर में दोपहर करीब सवा तीन बजे ये हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि पीड़ित झुग्गी-झोपड़ी के बहुल इलाके में रहने वाले और एक कपड़ा कारखाने के मजदूर थे.

अधिकारी ने कहा कि श्रमिकों में से एक मुरारी झा की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि घटना में घायल दो महिलाओं को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना के समय कई लोग फैक्ट्री और उसके बगल की अन्य गारमेंट इकाइयों में काम कर रहे थे इसलिए स्लैब ढहने के बाद आसपास के इलाकों के लोगों ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया. अधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले घायलों को अस्पताल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- मुंबई में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, एक की मौत 16 लोग घायल

Last Updated : Jun 23, 2022, 11:06 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.