गुवाहाटी/ कोलकाता : असम के करीमगंज जिले में एक ट्रक से 2,360 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. असम पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने दो ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ट्रक त्रिपुरा की ओर से आ रहा था, जब उसकी चेकिंग की गई तो गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
वहीं, पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने पूर्वी बर्धमान जिले में एक ट्रक से 824 किलोग्राम गांजा जब्त करने के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि गांजे की खेप को मणिपुर से बर्धमान लाया जा रहा था.
इससे पहले, बीते मंगलवार को असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में एक मालवाहक ट्रक से 1.5 किलोग्राम हेरोइन की खेप जब्त की थी, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई गई थी. पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें- तीन करोड़ की हीरोइन के साथ 4 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
(इनपुट- ANI)