ETV Bharat / bharat

Gangwar in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के तिहाड़ जेल में शुक्रवार को गैंगवार हो गई. इसमें दिल्ली का दिल्ली का दाऊद कहा जाने वाला टॉप गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथी प्रिंस तेवतिया की चाकू मार कर हत्या करने की बात सामने आ रही है. वह जेल संख्या-3 में बंद था.

dfd
dfdf
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दिल्ली का दाऊद कहा जाने वाला टॉप गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथी प्रिंस तेवतिया की दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रोहित चौधरी गैंग से झगड़े के बाद चाकुओं से गोदकर प्रिंस तेवतिया की हत्या की गई है. घटना शाम 5 बजे की है. वह तिहाड़ जेल संख्या-3 में बंद था. उस पर 7 बार चाकू से वार किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, गैंगवार के दौरान कुल 6 कैदी घायल हुए थे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां प्रिंस तेवतिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बाकी पांच कैदियों का इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस समय तिहाड़ जेल में 20 से अधिक गैंगेस्टर बंद हैं. इसमें से 6 के बीच आज लड़ाई हुई है. फिलहाल हरि नगर थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

15 केस में नामजद है प्रिंसः मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी गैंग से उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी. उसने नॉर्थ इंडिया के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा से हाथ मिलाया है. आरोपी 2012 और 2020 में कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश कर चुका है. इनकी एफआईआर दर्ज हैं. प्रिंस पर दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या, कातिलाना हमले, जबरन वसूली समेत कुल 15 केस दर्ज हैं.

  • Delhi | A miscreant, Prince Tewatiya, was found dead in jail 3 of Tihar jail after a knife fight broke out between miscreants. Allegations have been levelled against Rohit Chaudhary gang. Three other miscreants were also injured. Deceased's body was taken to DDU hospital: Prison…

    — ANI (@ANI) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Delhi Murder: बहन के लिए फल खरीदने गए भाई की आइस-पिक घोप कर हत्या, केस दर्ज

9 मार्च को पड़ा था छापाः बताया जा रहा है कि जेल नंबर-3 में प्रशासन को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी कुछ दिनों पहले मिली थी. इसके बाद 9 मार्च को तिहाड़ प्रशासन ने जेल में छापा मारा था. इसमें एक पैकेट्स से 23 सर्जिकल ब्लेड, ड्रग और मोबाइल फोन बरामद हुए थे.

यह भी पढ़ेंः Super Chor Bunty arrested: एक छोटी सी गलती से पकड़ा गया इंडिया का 'सुपर चोर बंटी', जानिए कैसे...

नई दिल्ली: टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दिल्ली का दाऊद कहा जाने वाला टॉप गैंगस्टर हाशिम बाबा के साथी प्रिंस तेवतिया की दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रोहित चौधरी गैंग से झगड़े के बाद चाकुओं से गोदकर प्रिंस तेवतिया की हत्या की गई है. घटना शाम 5 बजे की है. वह तिहाड़ जेल संख्या-3 में बंद था. उस पर 7 बार चाकू से वार किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, गैंगवार के दौरान कुल 6 कैदी घायल हुए थे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां प्रिंस तेवतिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बाकी पांच कैदियों का इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस समय तिहाड़ जेल में 20 से अधिक गैंगेस्टर बंद हैं. इसमें से 6 के बीच आज लड़ाई हुई है. फिलहाल हरि नगर थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

15 केस में नामजद है प्रिंसः मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर रोहित चौधरी गैंग से उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी. उसने नॉर्थ इंडिया के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा से हाथ मिलाया है. आरोपी 2012 और 2020 में कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश कर चुका है. इनकी एफआईआर दर्ज हैं. प्रिंस पर दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या, कातिलाना हमले, जबरन वसूली समेत कुल 15 केस दर्ज हैं.

  • Delhi | A miscreant, Prince Tewatiya, was found dead in jail 3 of Tihar jail after a knife fight broke out between miscreants. Allegations have been levelled against Rohit Chaudhary gang. Three other miscreants were also injured. Deceased's body was taken to DDU hospital: Prison…

    — ANI (@ANI) April 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Delhi Murder: बहन के लिए फल खरीदने गए भाई की आइस-पिक घोप कर हत्या, केस दर्ज

9 मार्च को पड़ा था छापाः बताया जा रहा है कि जेल नंबर-3 में प्रशासन को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी कुछ दिनों पहले मिली थी. इसके बाद 9 मार्च को तिहाड़ प्रशासन ने जेल में छापा मारा था. इसमें एक पैकेट्स से 23 सर्जिकल ब्लेड, ड्रग और मोबाइल फोन बरामद हुए थे.

यह भी पढ़ेंः Super Chor Bunty arrested: एक छोटी सी गलती से पकड़ा गया इंडिया का 'सुपर चोर बंटी', जानिए कैसे...

Last Updated : Apr 14, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.