मनसा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की मदद से छठे वांछित गैंगस्टर दीपक मुंडी समेत दो साथियों को पश्चिम बंगाल की सीमा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दीपक मुंडी को मनसा कोर्ट में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है.
पंजाब पुलिस देर रात दीपक मुंडी और उसके साथियों को लाने पहुंची. पुलिस ने शूटर दीपक मुंडी को राजिंदर जोकर और कपिल पंडित के साथ मेडिकल चेकअप के लिए मानसा सिविल अस्पताल लायी. पुलिस ने अस्पताल में चेकअप के बाद तीनों आरोपियों को मनसा कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने दीपक मुंडी और उसके दो साथियों को सात दिन की रिमांड पर लिया.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का बयान: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सिद्धू मुसावाला हत्याकांड को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पकड़े गए आखिरी शूटर दीपक मुंडी ने कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि दीपक मुंडी फर्जी पासपोर्ट दुबई भेजने में शामिल था. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दीपक मुंडी गोल्डी बराड़ के संपर्क में था. उसने कहा कि मुंडी बिहार से नेपाल सीमा पर पहुंचा था.
वह फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर दुबई भागने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा कि जल्द ही गोल्डी बराड़ को भी गिरफ्तार कर पंजाब लाया जाएगा. डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 23 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मूसेवाला हत्याकांड में शनिवार को 3 गिरफ्तारियां की गयी. दीपक मुंडी समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से की गई हैं.
ये भी पढ़ें- पंजाब : AAP MLA के ठिकानों पर 14 घंटे चली ED की रेड, 32 लाख कैश और मोबाइल जब्त
उन्होंने कहा कि गोल्डी बराड़ इस मामले का मास्टरमाइंड है. कपिल नाम के शख्स ने दीपक मुंडी को नेपाल में शरण दी थी. उनकी योजना दीपक मुंडी को दुबई भेजने की थी. सलमान खान की रेकी भी कपिल पंडित नाम के शख्स ने की थी. इस बारे में हमें सबसे पहले मनप्रीत भाऊ और मनप्रीत मन्ना की गिरफ्तारी के बाद पता चला. हम विदेश में बैठे आरोपियों को पकड़ने की भी कोशिश कर रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद हर दो हफ्ते में पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं. इस मामले में अब तक 23 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.