ETV Bharat / bharat

Deepak Boxer Arrested: गोगी गिरोह का सरगना मैक्सिको से गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत - गोगी गिरोह का सरगना दीपक बॉक्सर

गैंगस्टर और गोगी गिरोह का सरगना दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे एक-दो दिन में भारत लाया जाएगा. दीपक बॉक्सर को अमित गुप्ता नाम के बिल्डर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को तलाश थी. अमित गुप्ता की हत्या अगस्त 2022 में बुराड़ी इलाके में हुई थी.

delhi news
गोगी गिरोह का सरगना मैक्सिको
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:59 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और गोगी गिरोह के सरगना दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए वहां की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) का सहयोग लिया है. गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को एक-दो दिन में भारत लाया जाएगा. वह दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से एक है. वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भाग गया था. पुलिस को आशंका है कि वह पिछले साल दिसंबर या फिर इस साल जनवरी में मैक्सिको भागा था.

दरअसल, पुलिस को हाल ही में एक पासपोर्ट के बारे में पता चला था, जिस पर फोटो तो दीपक बॉक्सर की लगी थी लेकिन वह पासपोर्ट एक दूसरे व्यक्ति मुरादाबाद निवासी रवि अंतिल के नाम पर बना था. यह फर्जी पासपोर्ट इसी साल 29 जनवरी की तारीख में बना था. रवि के छद्म नाम पर दीपक ने इस पासपोर्ट के जरिए कोलकाता से मेक्सिको के लिए फ्लाइट पकड़ी थी.

बिल्डर की हत्या के मामले में वांछित था दीपक बॉक्सरः दीपक बॉक्सर को अमित गुप्ता नाम के बिल्डर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को तलाश थी. अमित गुप्ता की हत्या अगस्त 2022 में बुराड़ी इलाके में हुई थी. हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें कई गोलियां मारी थी. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान अमित गुप्ता की मौत हो गई थी.

फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी हत्या की जिम्मेदारीः दीपक बॉक्सर ने सितंबर 2022 में फेसबुक पोस्ट के जरिए अमित गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. उसके बाद से ही बॉक्सर फरार चल रहा था. बॉक्सर खूंखार गिरोह गोगी गैंग का सरगना है. अमित गुप्ता की हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला था कि उगाही को लेकर अमित गुप्ता की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसने इस बात की पुष्टि भी की थी. हालांकि दीपक बॉक्सर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उसने अमित गुप्ता की हत्या बदला लेने के लिए किया था.

उसने पोस्ट में लिखा था कि बिल्डर अमित गुप्ता गोगी गिरोह के दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का फाइनेंसर था. गोगी गिरोह के सदस्य कुलदीप उर्फ फज्जा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके लिए अमित गुप्ता ने पुलिस की मुखबिरी की थी और उसने कुलदीप के बारे में जानकारी दी थी. गोगी गिरोह के सरगना जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या के बाद से दीपक बॉक्सर ही इस गिरोह को चला रहा था. दीपक बॉक्सर मूल रूप से गन्नौर का रहने वाला है और पुलिस ने उस पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

ये भी पढे़ंः Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का बी वारंट पहुंचा साबरमती जेल, पुलिस फिर ला सकती है प्रयागराज

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और गोगी गिरोह के सरगना दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए वहां की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) का सहयोग लिया है. गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को एक-दो दिन में भारत लाया जाएगा. वह दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से एक है. वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भाग गया था. पुलिस को आशंका है कि वह पिछले साल दिसंबर या फिर इस साल जनवरी में मैक्सिको भागा था.

दरअसल, पुलिस को हाल ही में एक पासपोर्ट के बारे में पता चला था, जिस पर फोटो तो दीपक बॉक्सर की लगी थी लेकिन वह पासपोर्ट एक दूसरे व्यक्ति मुरादाबाद निवासी रवि अंतिल के नाम पर बना था. यह फर्जी पासपोर्ट इसी साल 29 जनवरी की तारीख में बना था. रवि के छद्म नाम पर दीपक ने इस पासपोर्ट के जरिए कोलकाता से मेक्सिको के लिए फ्लाइट पकड़ी थी.

बिल्डर की हत्या के मामले में वांछित था दीपक बॉक्सरः दीपक बॉक्सर को अमित गुप्ता नाम के बिल्डर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को तलाश थी. अमित गुप्ता की हत्या अगस्त 2022 में बुराड़ी इलाके में हुई थी. हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें कई गोलियां मारी थी. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान अमित गुप्ता की मौत हो गई थी.

फेसबुक पोस्ट के जरिए ली थी हत्या की जिम्मेदारीः दीपक बॉक्सर ने सितंबर 2022 में फेसबुक पोस्ट के जरिए अमित गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. उसके बाद से ही बॉक्सर फरार चल रहा था. बॉक्सर खूंखार गिरोह गोगी गैंग का सरगना है. अमित गुप्ता की हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला था कि उगाही को लेकर अमित गुप्ता की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसने इस बात की पुष्टि भी की थी. हालांकि दीपक बॉक्सर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उसने अमित गुप्ता की हत्या बदला लेने के लिए किया था.

उसने पोस्ट में लिखा था कि बिल्डर अमित गुप्ता गोगी गिरोह के दुश्मन टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का फाइनेंसर था. गोगी गिरोह के सदस्य कुलदीप उर्फ फज्जा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके लिए अमित गुप्ता ने पुलिस की मुखबिरी की थी और उसने कुलदीप के बारे में जानकारी दी थी. गोगी गिरोह के सरगना जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या के बाद से दीपक बॉक्सर ही इस गिरोह को चला रहा था. दीपक बॉक्सर मूल रूप से गन्नौर का रहने वाला है और पुलिस ने उस पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

ये भी पढे़ंः Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का बी वारंट पहुंचा साबरमती जेल, पुलिस फिर ला सकती है प्रयागराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.