गाजीपुर: 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास का वाराणसी में शुक्रवार को लोकार्पण किया था. वहीं, शनिवार को गंगा विलास क्रूज सुबह 11 बजे गाजीपुर के रजागंज जेट्टी पर पहुंचा. यहां डीएम आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एडीएम अरुण कुमार ने क्रूज में सवार सैलानियों का जोरदार किया. इस दौरान भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
दरअसल 11 जनवरी को यह क्रूज 32 स्विस नागरिकों के साथ वाराणसी पहुंचा था. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस क्रूज के लिए विदेशी सैलानी खासा प्रभावित हैं. हालत यह है कि गंगा विलास क्रूज में सफर के लिए विदेशी पर्यटक ताबड़तोड़ बुकिंग कर रहे हैं. क्रूज के ऑपरेशनल डायरेक्टर राज सिंह के मुताबिक, अगले पांच साल के लिए यूरोपीय टूरिस्ट बुकिंग करा रहे हैं. अभी तक अगले पांच साल के लिए 60 फीसदी टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. कहा कि देश में रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास का वर्चुअल लोकार्पण किया था. इसके बाद यह अपने 32 सौ किलोमीटर के लंबे सफर के लिए रवाना हो गया. इस क्रूज में 32 पर्यटक मौजूद हैं. लॉन्चिंग से पहले ही गंगा विलास क्रूज यूरोपीय देशों के लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है.
ऑपरेशनल डायरेक्टर राज सिंह ने आगे बताया कि क्रूज मैनेजमेंट के पास क्रूज से संबंधित पूछताछ करने वाले विदेशी पर्यटकों की लाइन लगी है. एडवांस बुकिंग के बारे में राज सिंह ने कहा कि गंगा विलास का इंटीरियर विदेशी पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा है. जिसका नतीजा है कि आगामी 5 सालों के लिए लगभग 60 फीसदी डिपार्चर की बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग कराने वालों में ज्यादातर नार्वे, जर्मनी और यूरोपीय देशों के नागरिक हैं. उन्होंने बताया कि हमारे लिए यह एक बड़ा मौका है, क्योंकि लॉन्चिंग के पहले ही हमारे पास बड़े तादाद में क्वेरी आ रही है. राज सिंह ने उम्मीद जताई है कि कि लॉन्चिंग के बाद और भी ज्यादा लोग इसे पसंद करेंगे और लगातार इसकी बुकिंग बढ़ती जाएगी.
यह भी पढ़ें- Eve-teasing in Triveni Express: इलाहाबाद विवि की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही गिरफ्तार