ETV Bharat / bharat

बाराबंकी में नहर से निकालकर सरयू में छोड़ी गई डॉल्फिन, 40 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बाराबंकी में 40 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में डॉल्फिन को बचाया गया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 9:06 PM IST

बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी में वन विभाग और लखनऊ की टीएसए यूनिट ने 40 घंटों के लंबे रेस्क्यू के बाद आखिरकार सोमवार को राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन को सुरक्षित कर सरयू नदी में छोड़ दिया. तकरीबन 6 फुट 3 इंच लंबी इस मादा डॉल्फिन के रेस्क्यू के लिए विभागीय अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

सरयू में छोड़ी गई रेस्क्यू की गई डॉल्फिन.

गौरतलब हो कि शनिवार को बाराबंकी के शारदा नहर में एक नर और एक मादा दो गंगा डॉल्फिन आ गई थी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग और लखनऊ की टर्टल सरवाइवल एलायंस यानी टीएसए यूनिट ने रेस्क्यू कर एक डॉल्फिन को खोज निकाला था जबकि दूसरी डॉल्फिन के लिए रेस्क्यू जारी रहा.

बताते चलें कि शनिवार को देवां थाना क्षेत्र के देवां-लखनऊ मार्ग पर स्थित मित्तई गांव की नहर पुलिया से गांधीनगर नहर पुलिया के बीच नहर में ग्रामीणों ने दो डॉल्फिनो को अठखेलियां करते देखा. कौतूहल वश ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर डीएफओ रुस्तम परवेज ने तुरंत देवां रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह, वन दरोगा मनोज यादव और प्रशांत सिंह को डॉल्फिनों की निगरानी के आदेश दिए. साथ ही डीएफओ ने यह सूचना टीएसए यूनिट लखनऊ को दी और डॉल्फिनों के रेस्क्यू किये जाने को कहा.

डीएफओ ने एक टीम गठित की और लखनऊ से टीएसए टीम के एक्सपर्ट डॉ शैलेन्द्र सिंह और अरुणिमा सिंह के साथ टीम को मौके पर भेजा. टीम ने तकरीबन 06 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार देर शाम एक डॉल्फिन का रेस्क्यू कर लिया था जबकि रात हो जाने के चलते दूसरी डॉल्फिन के रेस्क्यू में आ रही दिक्कत के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था.रेस्क्यू की गई डॉल्फिन नर थी जिसे सुरक्षित ले जाकर सरयू में छोड़ा गया था.अगले दिन रविवार से दूसरी डॉल्फिन के लिए रेस्क्यू जारी रहा.आखिरकार सोमवार को देवां के खनवहा गांव के समीप से इस मादा डॉल्फिन का रेस्क्यू कर इसे सुरक्षित सरयू नदी में छोड़ दिया गया. डीएफओ रुस्तम परवेज ने बताया कि ये डॉल्फिन प्लेटेनिस्टा गंगेटिका हैं जो दुर्लभ प्रजाति की होती हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित PFI का राजनैतिक संगठन SDPI लखनऊ में गुपचुप फैला रहा पैर

बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी में वन विभाग और लखनऊ की टीएसए यूनिट ने 40 घंटों के लंबे रेस्क्यू के बाद आखिरकार सोमवार को राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन को सुरक्षित कर सरयू नदी में छोड़ दिया. तकरीबन 6 फुट 3 इंच लंबी इस मादा डॉल्फिन के रेस्क्यू के लिए विभागीय अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

सरयू में छोड़ी गई रेस्क्यू की गई डॉल्फिन.

गौरतलब हो कि शनिवार को बाराबंकी के शारदा नहर में एक नर और एक मादा दो गंगा डॉल्फिन आ गई थी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग और लखनऊ की टर्टल सरवाइवल एलायंस यानी टीएसए यूनिट ने रेस्क्यू कर एक डॉल्फिन को खोज निकाला था जबकि दूसरी डॉल्फिन के लिए रेस्क्यू जारी रहा.

बताते चलें कि शनिवार को देवां थाना क्षेत्र के देवां-लखनऊ मार्ग पर स्थित मित्तई गांव की नहर पुलिया से गांधीनगर नहर पुलिया के बीच नहर में ग्रामीणों ने दो डॉल्फिनो को अठखेलियां करते देखा. कौतूहल वश ग्रामीणों की खासी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर डीएफओ रुस्तम परवेज ने तुरंत देवां रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह, वन दरोगा मनोज यादव और प्रशांत सिंह को डॉल्फिनों की निगरानी के आदेश दिए. साथ ही डीएफओ ने यह सूचना टीएसए यूनिट लखनऊ को दी और डॉल्फिनों के रेस्क्यू किये जाने को कहा.

डीएफओ ने एक टीम गठित की और लखनऊ से टीएसए टीम के एक्सपर्ट डॉ शैलेन्द्र सिंह और अरुणिमा सिंह के साथ टीम को मौके पर भेजा. टीम ने तकरीबन 06 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार देर शाम एक डॉल्फिन का रेस्क्यू कर लिया था जबकि रात हो जाने के चलते दूसरी डॉल्फिन के रेस्क्यू में आ रही दिक्कत के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था.रेस्क्यू की गई डॉल्फिन नर थी जिसे सुरक्षित ले जाकर सरयू में छोड़ा गया था.अगले दिन रविवार से दूसरी डॉल्फिन के लिए रेस्क्यू जारी रहा.आखिरकार सोमवार को देवां के खनवहा गांव के समीप से इस मादा डॉल्फिन का रेस्क्यू कर इसे सुरक्षित सरयू नदी में छोड़ दिया गया. डीएफओ रुस्तम परवेज ने बताया कि ये डॉल्फिन प्लेटेनिस्टा गंगेटिका हैं जो दुर्लभ प्रजाति की होती हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित PFI का राजनैतिक संगठन SDPI लखनऊ में गुपचुप फैला रहा पैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.