बिलासपुर: शहर में फिर एक बार गैंगवार जैसा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, बिलासपुर के एक हिस्ट्रीशीटर युवक के ग्रुप और दूसरे ग्रुप के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. जिसमें पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सभी घायलों का बिलासपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है.
अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम: पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड इलाके के पास का है. बीती रात करीब 1:30 बजे भास्कर वर्मा नाम के युवक पर हमला हुआ. हमलावर पहले से ही युवक का पीछा कर रहे थे. 2 कार और 3 बाइक में करीब 10 से 15 हमलावर पहुंचे हुए थे. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बिलासपुर में चलती कार में स्टंट मामले में एक और पर जुर्माना
सेल्फ मोडिफाइड हथियारों से हमला: मिली जानकारी के अनुसार, बाइक में लगे चेन के रिंग को वेल्डिंग करवाकर युवकों ने हथियार बनवाया है. जिसके जरिये हमलावरों ने दौड़ा दौड़ाकर युवक पर हमला किया है. फिलहाल तारबाहर पुलिस कुछ हमलावर युवकों की पहचान करने की बात कह रही है.
बिलासपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि कानून और पुलिस का किसी तरह बिलकुल भय नजर नहीं आ रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बदमाश पुलिस प्रशासन को किस तरह चुनौती दे रहे हैं.