ETV Bharat / bharat

Maharashtra Crime: आदिवासी महिला ने 11 लोगों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप - Maharashtra rape

महाराष्ट्र में कोयला फैक्ट्री में काम करने वाली एक आदिवासी महिला ने 11 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कोयला फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश शूरू कर दी है.

Maharashtra Crime
Maharashtra Crime
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 10:09 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कोयला फैक्ट्री में काम करने वाली आदिवासी महिला कर्मचारी ने 11 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कोयला फैक्ट्री के मालिक और मुख्य संदिग्ध बालू शेख को हिरासत में लिया है और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि सभी 11 आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की है.

सतारा पुलिस ने कोयला फैक्ट्री के मालिक और मुख्य संदिग्ध बालू शेख को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक समीर शेख आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी देने वाले हैं. फलटन में हुई एक शर्मनाक घटना से सतारा जिला दहल गया है. पुलिस के मुताबिक सोनावाडी (फलटन) में कोयला फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला के साथ उसके पति को एक कमरे में बंद करके 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. पति-पत्नी हत्यारों के चंगुल से छूटकर अपनी पांच साल की बेटी के साथ पंढरपुर पहुंचे. रायगढ़ स्थित अपने गांव वापस जाकर उसने अपने चाचा को घटना की जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के कत्तिनों का एक परिवार फलटन की एक कोयला फैक्ट्री में काम करता था. वे उसी क्षेत्र में पाला में रहते थे. वहां, 11 लोगों ने महिला के पति को कमरे में बंद कर उसके साथ रेप किया. घटना के बाद महिला और उसका पति भाग निकले और अपनी पांच साल की बेटी के साथ रात में पंढरपुर पहुंचे. वहां से वे अपने गृहनगर रायगढ़ पहुंचे. पीड़िता के महिला मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं के संपर्क में आने के बाद सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

पीड़ित महिला के मामा ने रायगढ़ जिले के मांडवी थाने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की विस्तृत शिकायत दर्ज कर सतारा पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सतारा पुलिस पीड़िता को बयान दर्ज किए. पुलिस सूत्र ने जानकारी दी है कि पीड़िता द्वारा आपबीती बताने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कोयला फैक्ट्री के मालिक बालू शेख को हिरासत में ले लिया है.

मुंबई: महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कोयला फैक्ट्री में काम करने वाली आदिवासी महिला कर्मचारी ने 11 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कोयला फैक्ट्री के मालिक और मुख्य संदिग्ध बालू शेख को हिरासत में लिया है और अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि सभी 11 आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की है.

सतारा पुलिस ने कोयला फैक्ट्री के मालिक और मुख्य संदिग्ध बालू शेख को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक समीर शेख आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी देने वाले हैं. फलटन में हुई एक शर्मनाक घटना से सतारा जिला दहल गया है. पुलिस के मुताबिक सोनावाडी (फलटन) में कोयला फैक्ट्री में काम करने वाली एक महिला के साथ उसके पति को एक कमरे में बंद करके 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. पति-पत्नी हत्यारों के चंगुल से छूटकर अपनी पांच साल की बेटी के साथ पंढरपुर पहुंचे. रायगढ़ स्थित अपने गांव वापस जाकर उसने अपने चाचा को घटना की जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के कत्तिनों का एक परिवार फलटन की एक कोयला फैक्ट्री में काम करता था. वे उसी क्षेत्र में पाला में रहते थे. वहां, 11 लोगों ने महिला के पति को कमरे में बंद कर उसके साथ रेप किया. घटना के बाद महिला और उसका पति भाग निकले और अपनी पांच साल की बेटी के साथ रात में पंढरपुर पहुंचे. वहां से वे अपने गृहनगर रायगढ़ पहुंचे. पीड़िता के महिला मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं के संपर्क में आने के बाद सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

पीड़ित महिला के मामा ने रायगढ़ जिले के मांडवी थाने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की विस्तृत शिकायत दर्ज कर सतारा पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सतारा पुलिस पीड़िता को बयान दर्ज किए. पुलिस सूत्र ने जानकारी दी है कि पीड़िता द्वारा आपबीती बताने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कोयला फैक्ट्री के मालिक बालू शेख को हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.