कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 70 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म और हैवानियत किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. घर के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदों ने पहले दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद ईंट से सिर पर हमला कर बुजुर्ग की आंख फोड़ दी. साथ ही उनका जबड़ा भी तोड़ दिया.
सुबह अधमरी हालत में बुजुर्ग महिला को देखकर गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजन पीड़िता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्र कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं एसपी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की.
पढ़ें- हरियाणा के पलवल में युवती के साथ गैंगरेप, 25 लोगों पर लगा आरोप
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुरुवार की रात अपने घर के बाहर मवेशी बांधने वाले हाता में सो रही थी. रात को सोते समय बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और उसके बाद महिला के नाजुक अंग पर डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया. जब इतने से भी मन नहीं भरा तो ईंट से सिर पर हमला कर जबड़ा तोड़ दिया. वहीं, ईंट के प्रहार से महिला की एक आंख भी फूट गई.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के कान से कुंडल भी नोच लिया गया. शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने महिला को खून से लथपथ पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिजनों को मामले की सूचना दी. मां के साथ गैंगरेप की खबर सुनकर बेटा बदहवास हो गया. परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.
पढ़ें- जानिए आखिर क्यों पहले प्रेमी ने भरी मांग, फिर दूल्हे ने की शादी
बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक, कानपुर रेफर
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर बुजुर्ग महिला को कानपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्र कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.
परिजन महिला को लेकर कानपुर गए है. परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. फिलहाल महिला के सिर पर चोट मिली है. जांच की जा रही है. जल्द ही मामले की हकीकत सामने आ जाएगी.-प्रशांत वर्मा, एसपी