मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता और उसके पति ने जान देने की कोशिश की. आरोप है कि मुकदमे में पुलिस द्वारा आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है और इसलिए दंपति ने यह कदम उठाया है. दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिवार वालो का आरोप था कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है. यहां से दंपति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद गंभीर हालत के चलते दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया है. इस बारे में बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और आरोपित अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में कच्चे मकान की छत गिरने से बेटी की मौत, मां की हालत गंभीर