हुबली: ईदगाह मैदान में गणेशोत्सव समारोह का मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. उच्च न्यायालय द्वारा देर रात दिए गए आदेश को चुनौती देते हुए अंजुमन इस्लाम संगठन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हालांकि, गणेश पूजा समीति ने जल्दबाजी में एक छोटी मूर्ति रख कर ईदगाह में पूजा की शुरुआत कर दी है. पहले दोपहर 12 बजे ठुकसावीरा मठ से गणेश प्रतिमा ले जाकर स्थापित करने की योजना थी. लेकिन अंजुमन के सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध के कारण समय बदल दिया गया और सुबह 7:30 बजे गणेश जी की स्थापना कर दी गई. महोत्सव समिति के अध्यक्ष संजीव बडेस्कर के नेतृत्व में गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई. मंत्र जाप से पूजा शुरू हुई.
समिति सदस्य समिति के अध्यक्ष संतोष चौहान सहित कई हिंदू संगठन के नेता शामिल हुए और पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई. इससे पहले, मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने हुबली के ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव की पूजा करने की अनुमति दे दी. धारवाड़ नगर आयुक्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ दी पूजा की अनुमति दी. हाई कोर्ट ने गणेश चतुर्थी को अनुमति देने के अधिकारियों के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि संपत्ति प्रतिवादी की है और इसका उपयोग नियमित गतिविधियों को करने के लिए किया जा रहा है.