ETV Bharat / bharat

भारतीय कफ सिरप से नहीं हुई बच्चों की मौत, गाम्बिया सरकार ने लिया यू-टर्न!

कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में गाम्बिया ने यू टर्न ले लिया है. अब कहा जा रहा है कि गाम्बिया सरकार ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि भारतीय कफ सीरप की वजह से ही बच्चों की मौत हुई थी.

Gambia says no confirmation India
भारतीय कफ सिरप से नहीं हुई बच्चों की मौत
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली : कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में गाम्बिया ने यू टर्न ले लिया है. अब दावा किया जा रहा है कि गाम्बिया सरकार ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि भारतीय कफ सीरप से ही बच्चों की मौत हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक यह मौत बच्चों की गुर्दे को नुकसान पहुंचने के कारण करीब 66 बच्चों की मौत हुई थी लेकिन अब गाम्बिया सरकार अभी तक इस पर कुछ भी खुलकर नहीं बोल पाई है.

  • Gambia has not yet confirmed that toxic cough syrup was the cause of the deaths of 70 children from acute kidney injury, a representative of the country's Medicines Control Agency said on Monday: Reuters https://t.co/93LSqREUMK

    — ANI (@ANI) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक गाम्बिया के मेडिसिन कंट्रोल एजेंसी के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी है.बता दें कि जब यह घटना हुई थी तब यह आरोप लगाया गया था कि भारत में बने कफ सिरप पीने से इन बच्चों की मौत हुई है. इसे लेकर देश में काफी हंगामा मचा था भले ही भारत में इसे लेकर खूब हंगामा मचा हो लेकिन गाम्बिया सरकार अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है.

दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाम्बिया की इस घटना के बाद एक चेतावनी जारी की थी. इसमें कहा गया था कि गाम्बिया में बच्चों की मौत का संबंध मेडेन फार्मा के कफ सीरप से जुड़ा हो सकता है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत में इसके दो मैन्युफैंक्चरिंग यूनिट हरियाणा के कुंडली और पानीपत में हैं.

सूत्रों के मुताबिक भारत ने अपने देश में इस तरह के सिरप की अनुमति देने के लिए गाम्बिया की स्क्रीनिंग और ऑडिट मानदंडों पर सवाल उठाया है. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक जिन 66 बच्चों की मौत हुई है, उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि उन बच्चों को ई-कोलाई और डायरिया था, फिर उन्हें कफ सीरप क्यों दिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें - डब्ल्यूएचओ ने 66 बच्चों की मौत के बाद चार भारत निर्मित बाल चिकित्सा कफ सिरप पर जारी किया अलर्ट

(इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में गाम्बिया ने यू टर्न ले लिया है. अब दावा किया जा रहा है कि गाम्बिया सरकार ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि भारतीय कफ सीरप से ही बच्चों की मौत हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक यह मौत बच्चों की गुर्दे को नुकसान पहुंचने के कारण करीब 66 बच्चों की मौत हुई थी लेकिन अब गाम्बिया सरकार अभी तक इस पर कुछ भी खुलकर नहीं बोल पाई है.

  • Gambia has not yet confirmed that toxic cough syrup was the cause of the deaths of 70 children from acute kidney injury, a representative of the country's Medicines Control Agency said on Monday: Reuters https://t.co/93LSqREUMK

    — ANI (@ANI) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक गाम्बिया के मेडिसिन कंट्रोल एजेंसी के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी है.बता दें कि जब यह घटना हुई थी तब यह आरोप लगाया गया था कि भारत में बने कफ सिरप पीने से इन बच्चों की मौत हुई है. इसे लेकर देश में काफी हंगामा मचा था भले ही भारत में इसे लेकर खूब हंगामा मचा हो लेकिन गाम्बिया सरकार अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है.

दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाम्बिया की इस घटना के बाद एक चेतावनी जारी की थी. इसमें कहा गया था कि गाम्बिया में बच्चों की मौत का संबंध मेडेन फार्मा के कफ सीरप से जुड़ा हो सकता है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत में इसके दो मैन्युफैंक्चरिंग यूनिट हरियाणा के कुंडली और पानीपत में हैं.

सूत्रों के मुताबिक भारत ने अपने देश में इस तरह के सिरप की अनुमति देने के लिए गाम्बिया की स्क्रीनिंग और ऑडिट मानदंडों पर सवाल उठाया है. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक जिन 66 बच्चों की मौत हुई है, उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि उन बच्चों को ई-कोलाई और डायरिया था, फिर उन्हें कफ सीरप क्यों दिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें - डब्ल्यूएचओ ने 66 बच्चों की मौत के बाद चार भारत निर्मित बाल चिकित्सा कफ सिरप पर जारी किया अलर्ट

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.