ETV Bharat / bharat

कोरोना के डेल्टा, ओमीक्रोन वेरिएंट से लड़ने को स्पूतनिक वी टीके का नया वर्जन विकसित - RDIF

गामालेया सेंटर और आरडीआईएफ ने संयुक्त रूप से कोरोना वायरल के डेल्टा और ओमीक्रोन वेरिएंट से लड़ने में स्पूतनिक वी वैक्सीन का नया वर्जन विकसित किया है. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

Sputnik V vaccine
स्पूतनिक वी वैक्सीन
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 3:38 PM IST

नई दिल्ली: गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी (Gamaleya Center) और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने संयुक्त रूप से स्पूतनिक वी वैक्सीन का नया वर्जन विकसित किया है जो विशेष रूप से कोरोनावायरस के डेल्टा और ओमीक्रोन वेरिएंट से लड़ने में कारगर है. गामालेया रिसर्च सेंटर महामारी के दौरान सार्स-कोव-2 के नए उभरते स्वरूपों का अध्ययन कर रहा है और उसी के अनुसार स्पूतनिक वी को बनाया गया है.

आरडीआईएफ ने इस बारे में ईटीवी भारत को बताया कि इस समय दुनिया भर में फैले कोरोना के नए संस्करण डेल्टा और ओमीक्रोन पर भी काफी कारगर है. इतना ही नहीं यह ओमीक्रोन बीए5 वेरिएंट में एल-452-आर में भी उपयोगी है. आरडीएसआईएफ ने कहा, डेल्टा और ओमीक्रॉन वेरिएंट के लिए अनुकूलित स्पूतनिक वी वैक्सीन ओमीक्रोन बीए5 वेरिएंट से संक्रमित फेफड़ों में संक्रमण में उल्लेखनीय कमी प्रदान करता है. इसके अलावा स्पूतनिक वी का मौजूदा संस्करण अस्पताल में भर्ती होने और ओमीक्रोन से होने वाली मौत को रोकने में भी अच्छा रिजल्ट देता है.

आरडीआईएफ का कहना है कि लए वोरोखोबोव और गामालेया सेंटर के नाम पर सिटी क्लिनिकल हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों सहित रूसी वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा किए गए एक अध्ययन ने ओमीक्रोन के खिलाफ स्पूतनिक वी ने अपनी प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है, जो 3 या 4 घटकों के साथ टीकाकरण (पुनः टीकाकरण के साथ) स्पूतनिक 97 प्रतिशत और 99.4 प्रतिशत गंभीर मामलों के खिलाफ था. ये परिणाम जून 2022 में पीयर-रिव्यूड मेडिकल जर्नल के टीके में प्रकाशित किए गए हैं. स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट 30 से अधिक वर्षों में यह मानव एडेनोवायरल वेक्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित COVID-19 के खिलाफ दुनिया की पहली वैक्सीन बन गई थी.

ये भी पढ़ें - भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए तैयार हो रही खास वैक्सीन

नई दिल्ली: गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी (Gamaleya Center) और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने संयुक्त रूप से स्पूतनिक वी वैक्सीन का नया वर्जन विकसित किया है जो विशेष रूप से कोरोनावायरस के डेल्टा और ओमीक्रोन वेरिएंट से लड़ने में कारगर है. गामालेया रिसर्च सेंटर महामारी के दौरान सार्स-कोव-2 के नए उभरते स्वरूपों का अध्ययन कर रहा है और उसी के अनुसार स्पूतनिक वी को बनाया गया है.

आरडीआईएफ ने इस बारे में ईटीवी भारत को बताया कि इस समय दुनिया भर में फैले कोरोना के नए संस्करण डेल्टा और ओमीक्रोन पर भी काफी कारगर है. इतना ही नहीं यह ओमीक्रोन बीए5 वेरिएंट में एल-452-आर में भी उपयोगी है. आरडीएसआईएफ ने कहा, डेल्टा और ओमीक्रॉन वेरिएंट के लिए अनुकूलित स्पूतनिक वी वैक्सीन ओमीक्रोन बीए5 वेरिएंट से संक्रमित फेफड़ों में संक्रमण में उल्लेखनीय कमी प्रदान करता है. इसके अलावा स्पूतनिक वी का मौजूदा संस्करण अस्पताल में भर्ती होने और ओमीक्रोन से होने वाली मौत को रोकने में भी अच्छा रिजल्ट देता है.

आरडीआईएफ का कहना है कि लए वोरोखोबोव और गामालेया सेंटर के नाम पर सिटी क्लिनिकल हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों सहित रूसी वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा किए गए एक अध्ययन ने ओमीक्रोन के खिलाफ स्पूतनिक वी ने अपनी प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है, जो 3 या 4 घटकों के साथ टीकाकरण (पुनः टीकाकरण के साथ) स्पूतनिक 97 प्रतिशत और 99.4 प्रतिशत गंभीर मामलों के खिलाफ था. ये परिणाम जून 2022 में पीयर-रिव्यूड मेडिकल जर्नल के टीके में प्रकाशित किए गए हैं. स्पूतनिक वी और स्पूतनिक लाइट 30 से अधिक वर्षों में यह मानव एडेनोवायरल वेक्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित COVID-19 के खिलाफ दुनिया की पहली वैक्सीन बन गई थी.

ये भी पढ़ें - भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के लिए तैयार हो रही खास वैक्सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.