ETV Bharat / bharat

गुरुद्वारे में सनी देओल और अमीषा पटेल के Kiss पर 'गदर', गुरुद्वारा प्रबंधक ने जताई आपत्ति - पंचकूला गुरुद्वारे में बोल्ड सीन

पंचकूला में बॉलीवुड स्टार सन्नी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 फिल्म की शूटिंग हुई. फिल्म का एक सीन गुरुद्वारे में भी फिल्माया गया. जिसको लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक ने आपत्ति जताई है.

Gadar 2 Movie Controversy
Gadar 2 Movie Controversy
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: सनी देओल की फिल्म गदर 2 कॉन्ट्रोवर्सी के घेरे में आ गई है. पंचकूला में बॉलीवुड स्टार सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की मूवी गदर 2 की शूटिंग हुई. वहीं, अब फिल्म में शूटिंग के दौरान फिल्माए गए किसिंग सीन को लेकर विवाद छिड़ गया है. पंचकूला के एमडीसी में स्थित गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब की मैनेजमेंट ने पत्रकार वार्ता करते हुए इस सीन पर आपत्ति जताई है.

गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब में इस तरह के दृश्य गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा के खिलाफ हैं. गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक सतबीर सिंह ने कहा कि फिल्म की टीम शूटिंग के लिए यहां आई थी. यहां पर सेवा भाव के साथ उनका स्वागत किया गया था. उन्होंने हमसे परमिशन ली थी कि सनी देओल को गुरुद्वारे में बैसाखी पर्व की शूटिंग करनी है. इसकी परमिशन उन्होंने दे दी थी.

सतबीर सिंह के मुताबिक अब इस शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सनी देओल अमीषा पटेल को गले लगा रहे हैं और उन्हें किस कर रहे हैं. इस घटना से गुरुद्वारा प्रबंधकों और सिख संगत को दुख और तकलीफ हुई है. वहीं फिल्म मेकर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग को लेकर हमारी कोई गलत मंशा नहीं थी. शूटिंग की परमिशन बैसाखी का पर्व दर्शाने के लिए ली गई थी.

ये भी पढ़ें: Exclusive : 'आदिपुरुष' की 10 हजार टिकट खरीदकर गरीब बच्चों को फिल्म दिखाएंगे रणबीर कपूर, ये है वजह

सतबीर सिंह ने कहा कि इस शूटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्टर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को गले लगाया और उसे किस किया. इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. हम धार्मिक सेवा करते हैं और कानून के तहत एक्शन लेने का भी सोच सकते हैं. हम तो सिर्फ उनका आदर मान करने में ही लगे रहे. आपको बता दें कि 30 मई को यहां गदर 2 फ़िल्म की शूटिंग हुई थी. बता दें कि गदर मूवी साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस मूवी ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया था.

ये भी पढ़ें: Adipurush Free Tickets : साउथ स्टार प्रभास की 'आदिपुरुष' की फ्री टिकट, जानिए कहां मिलेंगी?

चंडीगढ़: सनी देओल की फिल्म गदर 2 कॉन्ट्रोवर्सी के घेरे में आ गई है. पंचकूला में बॉलीवुड स्टार सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की मूवी गदर 2 की शूटिंग हुई. वहीं, अब फिल्म में शूटिंग के दौरान फिल्माए गए किसिंग सीन को लेकर विवाद छिड़ गया है. पंचकूला के एमडीसी में स्थित गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब की मैनेजमेंट ने पत्रकार वार्ता करते हुए इस सीन पर आपत्ति जताई है.

गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब में इस तरह के दृश्य गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा के खिलाफ हैं. गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक सतबीर सिंह ने कहा कि फिल्म की टीम शूटिंग के लिए यहां आई थी. यहां पर सेवा भाव के साथ उनका स्वागत किया गया था. उन्होंने हमसे परमिशन ली थी कि सनी देओल को गुरुद्वारे में बैसाखी पर्व की शूटिंग करनी है. इसकी परमिशन उन्होंने दे दी थी.

सतबीर सिंह के मुताबिक अब इस शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सनी देओल अमीषा पटेल को गले लगा रहे हैं और उन्हें किस कर रहे हैं. इस घटना से गुरुद्वारा प्रबंधकों और सिख संगत को दुख और तकलीफ हुई है. वहीं फिल्म मेकर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग को लेकर हमारी कोई गलत मंशा नहीं थी. शूटिंग की परमिशन बैसाखी का पर्व दर्शाने के लिए ली गई थी.

ये भी पढ़ें: Exclusive : 'आदिपुरुष' की 10 हजार टिकट खरीदकर गरीब बच्चों को फिल्म दिखाएंगे रणबीर कपूर, ये है वजह

सतबीर सिंह ने कहा कि इस शूटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्टर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को गले लगाया और उसे किस किया. इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. हम धार्मिक सेवा करते हैं और कानून के तहत एक्शन लेने का भी सोच सकते हैं. हम तो सिर्फ उनका आदर मान करने में ही लगे रहे. आपको बता दें कि 30 मई को यहां गदर 2 फ़िल्म की शूटिंग हुई थी. बता दें कि गदर मूवी साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस मूवी ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया था.

ये भी पढ़ें: Adipurush Free Tickets : साउथ स्टार प्रभास की 'आदिपुरुष' की फ्री टिकट, जानिए कहां मिलेंगी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.